अल्मोड़ा में लेखन प्रतिभा पर जिला स्तरीय निबंध  प्रतियोगिता 

ByDhan Singh Bist

Jul 24, 2024

अल्मोड़ा में लेखन प्रतिभा पर जिला स्तरीय निबंध 

                 प्रतियोगिता 

उदय किरौला

   अल्मोड़ा। बच्चों की लेखन प्रतिभा को प्रोत्साहित करने, उनके अंदर वैज्ञानिक सोच जाग्रत करने तथा उन्हें सम-सामयिक विषयों से जोड़ने के उद्देश्य से भारत ज्ञान विज्ञान समिति, बालप्रहरी एवं बालसाहित्य संस्थान अल्मोड़ा द्वारा सन् 1994 से प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा मेंं मैसर्स गोपाल डेयरी अल्मोड़ा के सहयोग से स्व. रतनसिंह सांगा एवं पनुलीदेवी सांगा स्मृति जनपद स्तरीय निबध प्रतियोगिता का आयोजन अल्मोड़ा जनपद के बच्चों के लिए किया जाता रहा है। वर्ष 2024 के लिए निबंध के विषय प्राथमिक वर्ग के लिए ‘मेरा प्रिय दोस्त और उसकी अच्छी आदतें’ जूनियर वर्ग के लिए ‘मोबाइल फोन के दुष्परिणाम’ तथा सीनियर वर्ग के लिए ‘बढ़ता तापमान : जगल की आग और हम’ रखे गए हैं। 

             प्रतियोगिता के तहत दिए गए विषयों पर पहले विद्यालय स्तर पर अलग-अलग वर्ग की निबंध प्रतियोगिता होनी है। प्रत्येक वर्ग में संस्था स्तर के प्रथम 3 निबंध जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता के लिए भेजे जाने हैं। संस्था स्तर के प्रथम तीन निबंध लेखकों को प्रमाण पत्र तथा जनपद स्तर पर चयनित 5 निबंधों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा। पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2024 के अवसर पर 8 सितंबर, 2024, रविवार को अल्मोड़ा में आयोजित समारोह में दिए जाएंगे। बालप्रहरी तथा भारत ज्ञान विज्ञान समिति द्वारा जारी संयुक्त विज्ञप्ति के अनुसार निबंध जमा करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त निर्धारित की गई है। 

         

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *