यहां देखिए खनन की विभीषिका, कर डाले 4 से 5 फीट गड्ढे
: श्यामपुर, कांगड़ी, गाजीवाली, सजनपुर में जमकर हो रहा अवैध खनन
आर वी शर्मा,
अवैध खनन की विभीषिका देखनी है तो यहां चले आइए। न्याय पंचायत लालढांग के श्यामपुर, कांगड़ी, श्यामपुर और सजनपुर में खनन कारोबारियों ने गंगा नदी में 4 से 5 फीट गहरे गड्ढे कर डाले हैं। वही जबरदस्त तरीके से गंगा का सीना छलनी होने के बाद अब वन विभाग ने जेसीबी से खाई खोद गंगा में भैंसा बुग्गी का रास्ता बंद कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली है।
उत्तराखंड सहित हरिद्वार जिले में गंगा नदी में खनन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा हुआ है। हाईकोर्ट ने भी खनन पर रोक जारी रखी है, मगर उसके बावजूद भी हरिद्वार जिले के न्याय पंचायत लालढांग के कांगड़ी, श्यामपुर, गाजीवाली, सजनपुर सहित लालढांग की रवासन नदी में भैंसा बुग्गी द्वारा जमकर अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है। गाजीवाली और सजनपुर में खनन करने वालों ने इस कदर तबाही मचा रखी है कि गंगा का सीना छलनी कर 4 से 5 फीट तक गहरे गड्ढे कर डाले हैं। वही कांगड़ी के सिद्ध सोत्र नाले में जहां से की श्यामपुर रेंज की अंजनी चेकपोस्ट की दूरी मात्र 100 मीटर है, वहां भी जमकर अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है। बता दें कि गंगा से खनन सामग्री लेकर भैंसा बुग्गी चालक पुरानी हरिद्वारी मार्ग से गुजरते हैं, जहां से की वन क्षेत्राधिकारी श्यामपुर का रेंज कार्यालय होने के साथ ही वनकर्मियों की आवाजाही भी रहती है, मगर उसके बावजूद भी अवैध खनन पर अंकुश ना लगना, विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिय निशान लगा रहा है। पिछले कई महीनों से खनन पर प्रतिबंध के बावजूद क्षेत्र में भैंसा बुग्गी द्वारा जमकर अवैध खनन होने के बाद अब वन विभाग ने गंगा की ओर जाने वाले रास्ते में जेसीबी से खाई खोद कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली है। हालांकि उसके बावजूद भी भैंसा बुग्गी वाले दूसरा रास्ता इजाद कर अवैध खनन कर रहे हैं।