एचपी सिंह।
हरिद्वार। रविवार को राजस्व और खनन विभाग की टीम ने संयुक्त चेकिंग करते हुए गैंडीखाता में अवैध खनन भरे ट्रक को चेकिंग के लिए रोका जांच के दौरान चालक के पास खनन सामग्री के वैध दस्तावेज नहीं थे। टीम प्रभारी हरिद्वार नायब तहसीलदार वेदपाल ने बताया कि गैंडीखाता से लालढांग की ओर जा रहे दो ट्रैक्टर ट्राली जिसमे आरबीएम भरा था जिनके पास रॉयल्टी भोगपुर स्टोन क्रेशर की थी लेकिन किसी अन्य स्थान पर ढुलान किये जाने के कारण अवैध पाये गये। वही आरबीएम खनन सामग्री भरे एक डमफर ट्रक जिसके पास रायल्टी न होने के कारण वैधानिक कार्यवाही करते हुए पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। इस कार्यवाही से साफ जाहिर है कि वन विकास निगम द्वारा किये जा रहे खनन चुगान कार्य में अवैध खनन खुलेआम जारी है। जिसमें वन विभाग और वन निगम अधिकारियों की मिलीभगत से इंकार नहीं किया जा सकता।
पिछले दिनों एक दैनिक अखबार ने गैंडीखाता क्षेत्र मे खनन भंडारणों से अवैध खनन खरीदने और अवैध रूप से यूपी में सप्लाई किये जाने को लेकर खबर छापी । जिसमे सबंधित अधिकारियों ने अभी तक जांच या कोई भी सकारात्मक पहल नही की है।
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to email a link to a friend (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Mastodon (Opens in new window)