अवैध देशी शराब के साथ एक युवक को श्यामपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
उत्तराखंड देवभूमि नशा मुक्त अभियान 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के लिए थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चला कर नशा कारोबारी की धर पकड़ जारी है इसी क्रम में अवैध नशा कारोबारीयोंकी धर पकड़ के लिए उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश पर श्यामपुर पुलिस के द्वारा बुधवार को देर सांय नियमित चैकिंग गश्त के दौरान चंडीघाट झुग्गी के पास से 01 व्यक्ति को देशी शराब बेचते पकड़ा गया तलाशी लेने पर उसके पास से 50पव्वे अवैध देशी शराब बरामद हुए बारामदगी के आधार पर गिरफ्तार कर उसको थाना श्यामपुर लाया गया पुलिस पूछताछ में उसने अपना नामसोनू कुमार पुत्र भूसी निवासी ग्राम वासुदेवपुरम पोस्ट सिग्नल थाना अमरपुर बिहार हाल निवासी झुग्गी झोपड़ी चंडीघाट थाना श्यामपुर हरिद्वार बताया
थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।