आंगनबाड़ीकेंद्रपर गोद भराई ,अन्नप्राशन,व महालक्ष्मी किट का हुआ वितरण। 

ByDhan Singh Bist

Sep 28, 2024

आंगनबाड़ीकेंद्रपर गोद भराई ,अन्नप्राशन,व महालक्ष्मी किट का हुआ वितरण। 

लालढांग

श्यामपुर क्षेत्र के सज्जनपुर में बाल विकास परियोजना बहादराबाद द्धितीय के आंगनबाड़ी केंद्र पर राष्ट्रीय पोषण मिशन अभियान के अंतर्गत शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बाल विकास परियोजना अधिकारी बहादराबाद द्वितीय वर्षा शर्मा ने पहुंचकर कार्यक्रम में पहुंची क्षेत्र की महिलाओं को बाल विकास विभाग द्वारा केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वाराजनहित में चलाई जा रही प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, नंदा गौरा योजना महालक्ष्मी किट आदि योजनाओं के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारियां दी।

तथा उन्होंने केंद्र पर पहुंची गर्भवती महिलाओं की गोद भराई धात्री महिलाओंको अन्नप्राशन तथा महालक्ष्मी किट की लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट वितरित की उन्होंने कार्यक्रम में पहुंची सभी महिलाओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया प्रतियोगिता में सफल प्रतियोगी बालिकाओं को बाल विकास परियोजना अधिकारी बहादराबाद द्वितीय  वर्षा शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुपरवाइजर रागिनी जोशी कुसुम लता, नीलम गुप्ता, गीतिका व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में शशिकला, आरती शर्मा, ममता, आशा , सुमन पंवार, सुषमा सैनी, मनोरमा पाल, हेमा जोशी, प्रमिला, मंजू जोशी, शिल्पा रावत, सुनीता, अंजू अग्रवाल आदि बड़ी संख्या में आंगनबाड़ीकार्यकर्तीयां व ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *