आखिर कब रुकेगा रवासन नदी का अवैध खनन।

ByDhan Singh Bist

Sep 9, 2023

 आखिर कब रुकेगा अवैध खनन।
   रवासन बनी खनन माफियाओं की पसंदीदा नदी।

आर वी शर्मा। लालढांग । आखिर लालढांग क्षेत्र में अवैध खनन कब रुकेगा? यहां की रवासन नदी खनन माफियाओं की पसंदीदा नदी बनती जा रही है। रात के अंधेरे में बेखौफ अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है वही वन विभाग के गस्त के दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं।
उतराखंड में खनन चुगान पर प्रतिबंध लगा हुआ है, मगर उसके बावजूद खनन कारोबारी सेटिंग गेटिंग के दम पर अवैध खनन को जमकर अंजाम देते हैं। वही न्याय पंचायत लालढांग में भी अवैध खनन को अंजाम दिया जा रहा है। यहां की रवासन नदी खनन माफिया की सबसे पसंदीदा खनन स्थली बनती जा रही है। रवासन नदी पर हाईवे स्थित पुल के नीचे के साथ ही नहर पटरी पर बने पुल के नीचे भी देर रात अवैध खनन का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है। वहीं अवैध खनन पर लगाम लगाने का दावा करने वाला वन विभाग इन खनन कारोबारियों पर कोई नकेल नहीं कस पा रहा है।


————-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *