आदर्श विद्यालय महतगांव के अंशुमन बने उदीयमान खिलाड़ी

ByDhan Singh Bist

Aug 26, 2023

 

 

आदर्श विद्यालय महतगांव के अंशुमन बने उदीयमान खिलाड़ी

अंशुमान को उसकी उपलब्धि पर विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया

दया जोशी द्वाराहाट, राजकीय आदर्श जूनियर हाईस्कूल महतगांव के छात्र अंशुमन कुमार का मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी छात्रवृत्ति हेतु अल्मोड़ा जिले से चयन हुआ है। अब अंशुमन को एक वर्ष तक 1500 रुपए की छात्रवृत्ति मिलेगी। छात्र की इस उपलब्धि पर उसे आज विद्यालय में मैडल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यपक ध्यान सिंह रौतेला, पंकज पंत, विनोद पंत, चंदन बोरा, दीपक पाण्डेय, गोविंद सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

गौरतलब है कि उत्तराखंड में खेल के क्षेत्र को ओर अधिक मजबूत एवं विकसित करने के लिए और खेल प्रतिभा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के 8 से 14 वर्ष के उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए पिछले वर्ष से इस योजनांकी शुरुआत की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *