आप से नगर निकाय के दावेदारों की शुरू हुई दावेदारी ।
हल्द्वानी/नैनीताल
उत्तराखंड प्रदेश में जैसे ही निकाय चुनावों को लेकर अन्तिम आरक्षण सूची जारी हुई तो वार्ड से लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष,नगर पालिका अध्यक्ष और मेयर के लिए दावेदारों की दौड़ शुरू हो गयी हैं।
आम आदमी पार्टी नैनीताल जिलाध्यक्ष हर्ष सिरोही के पास नगर निकाय चुनाव को लेकर दर्जनों सम्भावित प्रत्याशियों ने अपने आवेदन जमा करने का सिलसिला प्रारम्भ कर दिया हैं,यह जानकारी जिलाकार्यकारिणी जिला मीडिया प्रभारी रिहाना ने दी।
उन्होंने बताया हल्द्वानी में सभी वार्डो से आवेदन आने शुरू हो गए है हल्द्वानी नगरपालिका 14 आवेदन आ चुके हैं लालकुआं नगर पालिका के लिए आठ आवेदन अभी तक आ चुके हैं भीमताल नगर पंचायत के लिए चार आवेदन आ चुके हैं उत्तराखण्ड राज्य में आम आदमी पार्टी पहली बार निकाय चुनाव को लेकर जोर-शोर से तैयारियां कर रही हैं पार्टी द्वारा प्रत्येक संगठनात्मक जिलों में सम्भावित प्रत्याशियों के आवेदन जमा किये जा रहे हैं।जिनको जिलाकार्यकारिणी के बाद चुनाव संचालन समिति को सौंपा जाएगा जिसके बाद पार्टी का शीर्ष नेतृत्व विचार विमर्श व विस्तार से चर्चा करने के पश्चात प्रत्याशियों का चयन कर सूची जारी करेगा।