उच्च कोटि की संत थी ब्रह्मलीन माता लाल देवी-महंत देवानंद सरस्वती

ByDhan Singh Bist

Feb 22, 2024

संत समाज के सानिध्य में समारोह पूर्व मनाया गया ब्रह्मलीन माता लाल देवी का अवतरण दिवस

उच्च कोटि की संत थी ब्रह्मलीन माता लाल देवी-महंत देवानंद सरस्वती

PGiri हरिद्वार। भूपतवाला स्थित लाल माता मंदिर के संचालक भक्त दुर्गादास के संयोजन में मंदिर की संस्थापिका ब्रह्मलीन लाल माता देवी का अवतरण दिवस सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूषों सानिध्य में समारोह पूर्वक मनाया गया। अवतरण दिवस समारोह कों संबोधित करते हुए महंत देवानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन लाल माता देवी उच्च कोटि की संत थी। भक्तों को ज्ञान की प्रेरणा देकर उनका मार्गदर्शन करने के साथ सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार प्रसार में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए धर्म क्षेत्र और समाज कल्याण में योगदान करना चाहिए।

स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि ब्रह्मलीन लाल माता देवी संत समाज की प्रेरणा स्रोत थी। उनका स्नहेमयी आशीर्वाद सदैव संत जनों को मिलता रहा। ब्रह्मलीन लाला माता देवी के दिखाए मार्ग और उनकी शिक्षााअें का अनुसरण करते हुए भक्त दुर्गादास मंदिर के संचालन के साथ सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में भी योगदान कर रहे हैं। स्वामी रविदेव शास्त्री ने कहा कि भक्त दुर्गादास ने मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता की मूर्ति स्थापित कर उल्लेखनीय कार्य किया है। महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरी महाराज ने कहा कि हरिद्वार में वैष्णों देवी गुफा मंदिर की स्थापना करने वाली ब्रह्मलीन लाल माता देवी सभी के लिए आदरणीय थी। उनक स्नेह और आशीर्वाद सभी को समान रूप से प्राप्त होता था। भक्त दुर्गादास जिस प्रकार मंदिर का कुशल संचालन करते हुए ब्रह्मलीन लाल माता देवी के अधूरे कार्यो को आगे बढ़ा रहे हैं। वह सराहनीय है। सभी को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद महाराज ने कहा कि जो लोग वैष्णों देवी जाकर माता के दर्शन कर पाने में असमर्थ हैं। वे ब्रह्मलीन लाल माता देवी द्वारा स्थापित वैष्णो देवी गुफा मंदिर में मां वैष्णो देवी के दर्शन कर सकते हैं। भक्त दुर्गादास ने सभी संत महापुरूषों का आभार व्यक्त करते हुए संत महापुरूषों के आशीर्वाद और ब्रह्मलीन लाल माता देवी की प्रेरणा से संतों और समाज के जरूरतमंदों की सेवा करना ही उनके जीवन का उद्देश्य है। इस अवसर पर महंत कमलदास, स्वामी प्रेमानंद, स्वामी कृष्णानंद, स्वामी ज्योतिर्मयानंद, स्वामी ज्ञानानंद, स्वामी दिनेश दास, स्वामी गर्व गिरी, सतपाल ब्रह्मचारी, महामंडलेश्वर ललितानंद गिरि, डा राधा गिरि,आई डी शर्मा,पार्षद अनिल मिश्रा,पूर्व पार्षद अनिरूद्ध भाटी, भाजपा नेता विदित शर्मा, आकाश भाटी, मंदिर के ट्रस्टी व श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *