सीमा विवाद को हल करने के लिए उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की टीमों ने संयुक्त रूप से किया सीमांकन सर्वे।
पी एस राठी
उत्तराखंड उत्तर प्रदेश दोनों प्रदेशों की सीमा जो उत्तर प्रदेश के बिजनौर व उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की कोटा वाली नदी पर सीमा का विवाद बना हुआ सीमा विवाद के हल को लेकर उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के दोनों प्रदेशों के वन विभाग व राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा सर्वे कर सीमांकन कार्य बृहस्पतिवार से चल रहा हैै
सीमांकन सर्वे करने वाली टीमों में उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के वन विभाग के राजगढ़ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी प्रिंस कुमार वनरक्षक मेघनाथ आदि व राजस्व विभाग के क्षेत्रीय लेखपाल अभिषेक द्विवेदी कानूनगो मुकेश कुमार तथा उत्तरा उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के वन विभाग चिड़ियापुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी हरीश गैरोला डिप्टी रेंजर बाबू सिंह सुरेंद्र कुमार वनरक्षक धीरेंद्र सिंह सर्वेयर हरीश ध्यानी राजस्व विभाग से क्षेत्रीय लेखपाल उमा सूतम कानूनगो अनिल गुप्ता की संयुक्त टीमों ने संयुक्त रूप से कोटा वाली नदी क्षेत्र उत्तराखंड उत्तर प्रदेश की सीमा का सीमांकन कार्य किया जा रहा है ।
विभागीय अधिकारियों द्वारा बारीकी से सीमा विवाद को हल करने के लिए हर एंगल से सर्वे किया जा रहा है। संयुक्त टीमों द्वारा सीमा का सीमांकन कार्य शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। वहीं सीमांकन कार्य करने वाले विभागीय टीम के अधिकारियों की माने तो जल्दी ही सीमांकन कार्य पूरा कर लिया जाएगा।