एनयूजे उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी का अल्मोड़ा में हुआ अभिनंदन ।
अल्मोड़ा/हरिद्वार
नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे) उत्तराखंड की अल्मोड़ा जनपद इकाई द्वारा यूनियन की नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यकारिणी के अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में एनयूजे के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट ने पत्रकारों के हित और कल्याण की बात करते हुए संगठन के विजन और मिशन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये पत्रकार प्रतिनिधियों से मीडियाकर्मियों के हितों के संरक्षण के साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़कर सदैव लोकहित में कार्य करने का आह्वान किया और कहा कि संगठन द्वारा हमेशा पत्रकारों के हित के साथ संगठन के विजन व मिशन को लक्ष्य कर कार्य करें। मीडिया कर्मियों के हितों का संरक्षण, स्वच्छ एवं स्वस्थ पत्रकारिता, एनयूजे इमरजेंसी रिलीफ फंड, मीडिया वेलफेयर फाउंडेशन तथा यूनियन की प्रतिनिधि पत्रिका उत्तर पथ के बारे में भी उन्होंने विस्तृत से चर्चा की।
यूनियन की नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष दया जोशी ने पत्रकारों के हित में किए जा रहे कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। तथा संगठन में अनुशासन व स्वच्छ छवि के पत्रकारों को जोड़ने सहित इकाइयों से त्रैमासिक बैठकें करने, संगठन द्वारा राष्ट्रीय पर्वों का आयोजन करने, निःशुल्क मेडीकल कैंप लगवाने, हौसलों की उड़ान के तहत दिव्यांग प्रतिभाओं को समर्पित कार्यक्रम चलाने, पर्यावरण संरक्षण तथा मीडिया संगोष्ठियां करने पर जोर दिया।
अल्मोड़ा इकाई के जिला अध्यक्ष दरबान सिंह ने कहा यूनियन की बैठकें दुर्गम क्षेत्रों में आयोजित करने और स्वच्छ छवि वाले व्यक्तियों को संगठन से जोड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम में यूनियन के विभिन्न पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के संरक्षक त्रिलोक चंद्र भटृ व संचालन नवनिर्वाचत प्रदेश महा सचिव गोपालदत्त गुरूरानी ने किया।
अल्मोड़ा में आयोजित अभिनन्दन कार्यक्रम के साथ प्रादेशिक बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती दया जोशी, उपाध्यक्ष सुनील शर्मा, प्रचार मंत्री बाबा आदित्य दास, महासचिव गोपाल गुरुरानी, संगठन मंत्री कैलाश चंद्र भट्ट, कार्यकारिणी सदस्य स्वराज पाल, राजकुमार केसरवानी, प्रमोद कुमार तथा वरि0 पत्रकार चन्द्रपाल सिंह चंद, कंचना तिवारी, देवेंद्र सिंह बिष्ट, हरीश त्रिपाठी, विनोद कुमार जोशी, शिवदत्त पांडे, गणेश रावत, मोहित अधिकारी सहित कई पत्रकारों ने पत्रकारों के हित में कई सुझाव रखे। कार्यक्रम में यूनियन के विभिन्न क्षेत्र से आए पत्रकारों ने प्रतिभाग किया।