*एनयूजे सदस्यों के अखबारों की समस्या का निःशुल्क निवारण*
बाजपुर (उधमसिंहनगर) समाचार पत्र प्रकाशकों को प्रेस सेवा पोर्टल में एकाउंट व प्रोफाइल बनाने तथा वार्षिक विवरण भरने में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे उत्तराखण्ड) की टीम अपने सदस्यों का मार्गदर्शन कर उन्हें निःशुल्क सेवा प्रदान कर रही है।
यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट, यूनियन के संगठनात्मक कार्यों का प्रभार देख रही नैनीताल जिले की अध्यक्ष दया जोशी तथा भगवती प्रसाद गोयल यूनियन की टेक्नीकल टीम के सदस्य प्रमोद कुमार पाल सहित बाजपुर निवासी वरि. पत्रकार श्यामलाल गर्ग के कार्यालय पहुंचे और उनके अखबार की समस्या का तत्काल मौके पर ही समस्या का समाधान किया।
यूनियन की टेक्नीकल टीम से सदस्य प्रमोद कुमार पाल ने पत्रकार श्यामलाल गर्ग के समाचार पत्र की ऑन लाइन आईडी व प्रोफाइल में आ रही समस्या को दूर किया और उन्हें कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन प्रविष्टियों को भरने की जानकारी दी। इसके बाद टीम के सदस्य यूनियन की बाजपुर इकाई के सदस्य वरि. पत्रकार कुलदीप सिंह औलख जी के कार्यालय गयी। जहां उन्होंने रजिस्ट्रार ऑफ न्यूज पेपर और केन्द्रीय संचार ब्यूरो की साइट पर ऑन लाइन समाचार पत्रों का विवरण भरने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों की किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए वे यूनियन से निःशुल्क सेवा प्राप्त की जा सकती है। गौरतलब है कि नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स अपनी टेक्नीकल टीम के माध्यम से उत्तराखण्ड के लघु, मध्यम और मझोले समाचार पत्र प्रकाशकों को प्रेस सेवा पोर्टल और केन्द्रीय संचार ब्यूरों के कार्यों के लिए निःशुल्क सेवा प्रदान कर रही है। शुरूआती दौर में यूनियन द्वारा यह निःशुल्क सेवा अपने सदस्यों के लिए आरंभ की है।