एन यू जे यू देहरादून ने आयोजित किया रंगारंग होली मिलन। 

ByDhan Singh Bist

Mar 14, 2025

 एन यू जे यू देहरादून ने आयोजित किया रंगारंग होली मिलन। 

 

नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स उत्तराखंड की देहरादून इकाई द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रंगारंग होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

देहरादून

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

 

  मुख्य अतिथि पंकज मैसोन ने कहा होली पर्व को लोग बड़े हर्षोल्लास उत्साह एवं आनंद के साथ मनाते हैं विशिष्ट अतिथि बालेश बवानिया पूर्व सदस्य डीपी विज्ञापन मान्यता समिति भारत सरकार ने कहा होली रंगों का त्यौहार है इस त्योहार को सबको भाईचारे के साथ मिलकर मनाना चाहिए वरिष्ठ पत्रकार सुशील त्यागी एन यू जे आई के पूर्व प्रदेश महामंत्री ने होली पर्व पर हमें हर्बल गुलाल का इस्तेमाल कर मनाना चाहिए जगदीश धीमान ने कहा होली पर्व कोसभी को मिलजुलकर व लड़ाई झगड़े से दूर रहकर आपसी भाईचारे के साथ मनाना चाहिए । 

गिरधर शर्मा पूर्व महामंत्री दून प्रेस क्लब देहरादून ने होली के पर्व पर अपने रंगारंग चुटकुले सुनाकर कार्यक्रम को हंसी के माहौल में बदल दिया।

 

 कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं मनमोहन लखेड़ा पूर्व अध्यक्ष प्रेस क्लब देहरादून कहा पत्रकारों के होली मिलन कार्यक्रमों को लेकर जनता में एक अच्छा संदेश जाता है अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा रंग और उल्लास का प्रसिद्ध लोकपर्व होली सभी के लिए मंगलमय हो।

 

 कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों व पत्रकारों को शाॅल उठाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

 

 कार्यक्रम संयोजक अरुण कुमार मोगा ने सभी अतिथियों का यूनियन की ओर से अभिनंदन व स्वागत कर कार्यक्रम में पहुंचने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया । 

 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनजीत सिंह, विपिन खन्ना,अभिनव त्यागी, कुलदीप जखमोला, ओमप्रकाश बधानी, चंद्रप्रकाश नौटियाल, सेमवाल जी, छाबड़ा जी,अरुण दीक्षित, पुष्पा जगूड़ी , मानसिंह,श्रीमती रितु, श्रीमती आशा व नीरज कुमार, कटारिया जी गुड्डू भाई, दीपक धीमन ,आदि उपस्थित रहे। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *