राष्ट्र गौरव के लिए मर मिटने को हमेशा तैयार : आशीष सिंघल
ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 75 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 75 वे गणतंत्र दिवस पर हुए कार्य क्रम।
छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देकर दर्शकों को तालियां बजाने व झूमने पर मजबूर कर दिया।
बिजनौर जनपद के नहटौर के ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 75 वे गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों अध्यापकों और छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय के अध्यक्ष इंजीनियर आशीष सिंघल ने सभी को बधाई देते हुए अपने राष्ट्र के गौरव और मान सम्मान के लिए हर समय तैयार रहने का आह्वान करते हुए आशा व्यक्त की शीघ्र ही भारत को पूरे विश्व में विश्व गुरु के रूप में नेतृत्व करने का अवसर मिलेगा और हम सबको इसके लिए अपने अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी मेहनत और लगन से कार्य करना होगा। वही गणतंत्र दिवस पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रस्तुति देकर कार्यक्रम देखने आए लोगों को कार्यक्रम के माध्यम से कार्यक्रम में बांधे रखा वही दर्शकों द्वारा तालियां बजाकर छात्र व छात्राओं का उत्साह वर्धन कर मंत्र मुग्ध होकर झूम रहे थे।
इस अवसर पर अभिभावकों के साथ ही विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं एवं विद्यालय के कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।