कनखल पुलिस और रैपड एक्शन फोर्स ने संयुक्त रूप से किया फ्लैग मार्च
: कनखल क्षेत्र के संवेदनशीलता और अपराध के विषय में भी विस्तृत जानकारी
आर वी शर्मा। कांवड़ मेले को लेकर कनखल पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स ने संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाल
स्थानीय जनता से मेले को सकुशल संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।
सावन माह के कांवड़ मेले को एशिया के बड़े मेले के रूप में जाना जाता है। इस दौरान हरिद्वार में लाखों की संख्या में शिव भक्त कावड़िए हर की पैड़ी से गंगाजल भरकर अपने शिवालयों की ओर प्रस्थान करते हैं। सावन में हरिद्वार में भीड़ का आलम इस कदर हो जाता है कि थोड़ी सी दूरी तय करने में भी घंटों समय व्यतीत करना पड़ता है। मेले की संवेदनशीलता को लेकर पुलिस पहले से ही सतर्क हो गई है। गुरुवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश के बाद कनखल थाना पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स की 108 बटालियन की एक प्लाटून ने सहायक कमांडेंट पंकज कुमार और निरीक्षक सुदेश कुमार और थानाध्यक्ष कनखल नितेश शर्मा ने थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च चलाया। नितेश शर्मा ने रैपिड एक्शन फोर्स के अधिकारियों को
थाना कनखल क्षेत्र के संबंध में जानकारी दी, तथा कनखल क्षेत्र में संवेदनशीलता और अपराध के बारे में विस्तृत रूप से बताया।