कनखल पुलिस ने तीन आरोपियों से चोरी की दस बाइक की बरामद 

ByDhan Singh Bist

Sep 11, 2023

बीएससी छात्र निकला बाइक गिरोह गैंग का सदस्य

: कनखल में पुलिस ने तीन आरोपियों से चोरी की दस बाइक की है बरामद 

आरवी शर्मा लालढांग ।

बीएससी गुरुकुल का छात्र बाइक गिरोह गैंग का सदस्य निकला। कनखल पुलिस ने तीन आरोपियों को चोरी की 10 मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। कनखल पुलिस की इस कामयाबी पर एसएसपी अजय सिंह ने 10000 का इनाम दिया है। पकड़े गए आरोपियों में से एक गुरुकुल में बीएससी का छात्र है, दूसरा दसवीं की पढ़ाई कर रहा है और तीसरा आरोपी दसवीं फेल होने के बाद फोटो स्टूडियो चला रहा था।

गुरुकुल कांगडी विश्वविद्यालय कनखल निवासी युवक ने मोटर साईकिल चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी।पीड़ित की शिकायत पर थाना कनखल में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। सिटी क्षेत्र में वाहन चोरी पर लगाम लगाने एवं इन चोरियों का कारण बने वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करने के सम्बन्ध में एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर गठित की गई पुलिस टीम ने विभिन्न घटनास्थलों के आसपास के सीसीटीवी फुटेज जांचने के साथ-साथ सादे वस्त्रों में क्षेत्र में घुमकर वाहन चोरी की तह तक जाने का निर्णय लिया।

लगातार किए जा रहे प्रयासों के पश्चात सफलता हासिल करते हुए गठित पुलिस टीम ने दिनांक 11 सितंबर को खोखरा तिराह पर चैकिंग के दौरान मोटर साईकिल पर सवार तीन संदिग्ध को दबोचा। मोटर साइकिल का नम्बर एवं इंजन/चैसिस नम्बर चैक करने पर तस्दीक हुआ कि यह मोटर साइकिल की चोरी के सम्बन्ध में थाना कनखल पर चोरी का मुकदमा दर्ज है। 

गिरफ्त में आए तीनों अभियुक्तों से सख्ती से पूछताछ के उपरांत पुलिस टीम ने अभियुक्तों की निशांदेही पर चोरी की गयी अन्य 08 मोटर साईकिल व 01 अदद स्कूटी बरामद की गयी। अभियुक्तों की केस हिस्ट्री की पड़ताल की जा रही है। आरोपियों के नाम रजत कुमार पुत्र बब्लू निवासी भिक्कमपुर लक्सर, विकसित पुत्र विजेन्द्र निवासी उपरोक्त और यश पुत्र कोमल निवासी उपरोक्तआरोपियों का संक्षिप्त विवरण- रत – वर्तमान में बीएससी दितीय वर्ष गुरुकुल में पढ़ाई कर रहा है । यह फोटोग्राफी का काम भी करता है , और घर में पीएनबी जन सेवा केंद्र है जिसमे ताऊजी देखते है । पिताजी खेती करते है । दीक्षित – यह गांव में ही 10 वी की पढ़ाई कर रहा है पिता डाकखाने में काम करते हैं।यश – 10 वी फेल है, भिक्कमपुर में कुंवर फोटो स्टूडियो में फोटोग्राफी करता है । चोरी का मास्टरमाइंड यश  ही था।

पुलिस टीम में एसओ नितेश शर्मा, उप निरीक्षक देवेन्द्र सिहं तोमर, कमल कांत रतूडी, हेड कांस्टेबल, शूरबीर सिहं, कांस्टेबल सुनील चौहान, जितेन्द्र राणा, जसबीर सिहं, सतेन्द्र, बलवन्त शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *