कल्कि पीठ की आधारशिला रखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रचा एक और इतिहास: श्रीमहंत रविंद्रपुरी
PGiri हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि संभल में कल्कि पीठ की आधारशिला रखकर प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने एक और इतिहास रच दिया है। जिस प्रकार से अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है। उसी प्रकार से संभल में भव्य कल्कि पीठ का निर्माण होगा और पूरे देश से श्रद्धालु भक्त दर्शन के लिए पहुंचेंगे। जिससे संभल जिले का विकास होगा और लोगों को रोजगार मिलेगा। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि संत महापुरूषों के प्रति बेहद आदर भाव रखने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सनातन धर्म संस्कृति को लगातार उन्नति की और ले जा रहे हैं। अयोध्या में पांच सौ वर्षो से प्रतीक्षारत श्रीराम मंदिर का निर्माण और मंदिर में भगवान राम लला के प्रतिष्ठित होने का हिंदू समाज का स्वप्न प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से ही पूरा हो पाया है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में योगदान कर रहे कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णनम् विद्वान और तपस्वी संत हैं। आचार्य प्रमोद कृष्णनम् ने सही समय पर भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है। उनके शामिल होने से भाजपा को भी लाभ होगा और भारत को विश्व गुरू बनाए जाने के अभियान को बल मिलेगा।