कांवड़ मेला को लेकर रैपिड एक्शन फोर्स एक्शन में ।

ByDhan Singh Bist

Jun 6, 2023

कांवड़ मेला को लेकर रैपिड एक्शन फोर्स एक्शन में
मेले को सकुशल संपन्न करने को किया फ्लैग मार्च
आर वी शर्मा।
 कांवड़ मेले को लेकर रैपिड एक्शन फोर्स एक्शन में आ गई है। रैपिड एक्शन फोर्स में ज्वालापुर में फ्लैग मार्च निकाल मेले को सकुशल संपन्न कराने की अपील की।
सावन माह के कांवड़ मेले में हरियाणा, दिल्ली, मुरादाबाद, नोएडा, पंजाब सहित कई राज्यों के शिवभक्त कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल  भरकर अपने गंतव्य को जाते हैं। बता दें कि इस कांवड़ मेले में शिव भक्तों की अपार भीड़ के आगे पुलिस प्रशासन को भी खासी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। मेले में रैपिड एक्शन फोर्स सहित पूरे राज्य की पुलिस को मेले की व्यवस्था के लिए लाया जाता है। मगर शिव भक्तों की अपार भीड़ के आगे पुलिस प्रशासन के सारे दावे धरे के धरे रह जाते हैं। यही कारण है कि पुलिस पहले से ही कावड़ की व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुट गई है। मंगलवार को एसएससी अजय सिंह के निर्देश के बाद कांवड़ मेले के लिए पहुंची रैपिड एक्शन फोर्स की 14 वी वाहिनी ने ज्वालापुर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। रैपिड एक्शन फोर्स ने फ्लैग मार्च निकाल सभी क्षेत्र वासियों से कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *