कैंची धाम जाने के लिए 14 और 15 जून को ये रहेगी यातायात व्यवस्था

ByDhan Singh Bist

Jun 13, 2023

 

अगर आप 14–15 जून को नैनीताल जिले में कैंची होकर अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ पर्वतीय जिलों में जा रहे हैं तो यातायात प्लान देखकर ही जायें।

नैनीताल में कैंची धाम मेले को देखते हुए 14-15 जून को जिले में नया यातायात प्लान लागू रहेगा। कैंची धाम मंदिर वाली रोड पर सिर्फ शटल सेवा चलेगी . प्रशासन ने शटल सेवा के लिए 150 चौपहिया वाहन लगाए हैं।

 

14 और 15 जून को ये रहेगी यातायात व्यवस्था –

– 14-15 जून को हल्द्वानी से भवाली और भवाली से हल्द्वानी आने-जाने वाले भारी वाहन पूर्ण प्रतिबंधित रहेंगे।

-हल्द्वानी से अल्मोड़ा को जाने वाले यात्री वाहन, निजी वाहन 14 जून को दोपहर दो बजे से खुटानी मोड़-पदमपुरी-पोखराड़-कश्यालेख-शीतला-मोना-ल्वेशाल एवं क्वारब होते हुए अल्मोड़ा जाएंगे।

– नैनीताल से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ को जाने वाले यात्री और निजी वाहन भवाली-रामगढ़ तिराहे से होते हुए मल्ला रामगढ़, नथुवाखान, क्वारब से होते हुए जाएंगे।

-अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ से आने वाले यात्री और निजी वाहन 14 जून को दिन में दो बजे से क्वारब पुल से मोना ल्वेशाल-शीतला-पदमपुरी होते हुए खुटानी बैंड से भीमताल की ओर आएंगे।

 

– रानीखेत की ओर से आने वाले यात्री वाहन क्वारब होते हुए ल्वेशाल-मोना-पदमपुरी से खुटानी बैंड से भीमताल आएंगे।

 

– भीमताल की ओर से कैंची धाम आने वाले वाहन नैनी बैंड-मस्जिद तिराहा बाईपास पर पार्क कराए जाएंगे। नैनी बैंड से श्रद्धालुओं को शटल सेवा से कैंचीधाम भेजा जाएगा।

 

– नैनीताल की ओर से कैंचीधाम आने वाले चार पहिया वाहनों को सेनिटोरियम-रातीघाट रोड पर पार्क कराया जाएगा और यात्रियों को सेनिटोरियम बैरियर से शटल सेवा से कैंचीधाम को भेजा जाएगा।

 

-खैरना की ओर से कैंचीधाम आने वाले दर्शनार्थियों के वाहनों को खैरना पेट्रोल पंप के आगे खाली स्थान पर पार्क कराया जाएगा। यहां से शटल सेवा से कैंची धाम भेजा जाएगा।

 

-भीमताल-नैनीताल की ओर से कैंची जाने वाले दोपहिया वाहन भवाली में रामलीला ग्राउंड एवं पेट्रोल पंप के पास स्थित पार्किग में खड़े कराए जाएंगे। यहां से शटल सेवा में कैंची धाम भेजा जाएगा।

 

-भवाली से शटल सेवा के वाहन वन विभाग बैरियर तक जाएंगे। यहां से श्रद्धालु पैदल कैंची मंदिर के लिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *