कोटद्वार के गाड़ी घाट कूड़ाघर में एक बेजुबान सांड की हुई मौत
राजेन्द्र शिवाली
कोटद्वार। नगर निगम कोटद्वार की घोर लापरवाही के चलते यहां गाड़ी घाट तिराहे पर एसबीआई एटीएम के सामने स्थित कूड़ाघर में एक ओर बेजुबान सांड की दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद भी निगम की मेयर और निकम्मेअधिकारी गहरी नींद में सोए हुए हैं। गौरतलब है कि गाडी घाट में निगम का कूड़ा वाहन घर घर कूड़ा लेने जाता है, इसके बावजूद निगम के काम चोर अधिकारियों की निष्क्रियता के चलते प्रजापति नगर तथा दूर दूर से लोग घरों का कूडा कूड़ा वाहन में न डालकर तिराहे पर सड़क पर फेंक रहे हैं। लोग घरों का बचा हुआ खाना व जूठन पालिथीन में भरकर यहां सड़क पर फेंक देते हैं, जिन्हें खाकर यहां अब तक कई बेजुबान जानवर अकाल मौत मर चुके हैं, लेकिन निगम के अधिकारी सड़क पर कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर बेशर्मी की सारी हदें पार कर गया है। अधिकारी निगम से बाहर सड़क पर निकलने को तैयार नहीं हैं। आखिर क्या इन बेजुबान जानवरों की मौत के जिम्मेदार नगर निगम के अधिकारियों की इंसानियत व मानवता बिल्कुल मर चुकी है।