कोटद्वार नगर आयुक्त व सफाई निरीक्षक पर गिरी गाज
राजेन्द्र शिवाली पत्रकार
कोटद्वार। नगर में सफाई व्यवस्था को लेकर कोटद्वार नगर आयुक्त वैभव गुप्ता द्वारा बरती जा रही लापरवाही और उदासीनता के प्रति जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान ने कड़ा एक्शन लिया है। जिलाधिकारी ने 2 जुलाई को नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान गाड़ीघाट सिद्धबली मार्ग, पनियाली गदेरा, आर्य कन्या इंटर कालेज, गुरु नानक वेडिंग प्वाइंट पटेल मार्ग, अपर पुलिस अधीक्षक वाली गली में स्थित कूड़ा घरों में जगह-जगह कूड़ा पड़ा हुआ पाया और सफाई की उचित व्यवस्था नहीं पाई गई। नगर आयुक्त द्वारा सफाई व्यवस्था के कार्यों को लेकर लापरवाही और उदासीनता बरतने तथा उच्चाधिकारियों के निर्देशों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में भी नगर की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त को मौखिक निर्देश दिए गए हैं। नगर निगम आयुक्त वैभव गुप्ता द्वारा निगम क्षेत्र में उचित सफाई व्यवस्था न रखें जाने तथा उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित न किए जाने और अपने कार्यों के प्रति उदासीनता बरतने जाने पर जिलाधिकारी डा0 आशीष चौहान द्वारा नगर आयुक्त के प्रति प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान किए जाने हेतु आख्या की संस्तुति की गई है।