कोटद्वार नगर निगम द्वारा राहगीरों को किया शर्बत वितरण।
नगर आयुक्त वैभव गुप्ता के नेतृत्व में निगम कर्मियों ने निर्जला एकादशी पर किया शर्बत वितरण
राजेन्द्र शिवाली पत्रकार
कोटद्वार। नगर-निगम कोटद्वार के नगर आयुक्त वैभव गुप्ता और सहायक नगर आयुक्त चंद्रशेखर शर्मा के नेतृत्व में पहली बार निगम कर्मचारियों ने निर्जला एकादशी पर मालवीय उद्यान के निकट राहगीरों को शर्बत वितरण किया गया। नगर में पड़ रही भीषण गर्मी में कोटद्वार नगर निगम द्वारा राहगीरों को शर्बत वितरण का यह कार्यक्रम पहली बार किया गया है। शर्बत वितरण कार्यक्रम में नगर निगम के नगर आयुक्त वैभव गुप्ता व सहायक नगर आयुक्त चन्द्र शेखर शर्मा के साथ ही निगम के सभी कर्मचारियों ने अपनी भागीदारी निभाई। वहीं, शहर के अन्य स्थानों में बद्रीनाथ मार्ग पर श्याम बाबा मंडली, लाल बत्ती चौक पर उद्योग व्यापार मंडल, वैश्य अग्रवाल समाज, मालगोदाम रोड पर दुर्गा भगवती मंदिर समेत अन्य कई लोगों तथा संगठनों ने निर्जला एकादशी पर जगह-जगह शरबत वितरण किया गया।