कोटद्वार पुलिस ने डेढ़ घंटे में बरामद किया खोया हुआ मोबाइल
राजेन्द्र शिवाली पत्रकार
कोटद्वार। नजीबाबाद रोड स्थित डिफेंस कॉलोनी निवासी साक्षी शर्मा पत्नी अमित शर्मा ने पुलिस चौकी बाजार में दी तहरीर में बताया कि वे आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे अपने पति के साथ ई-रिक्शा द्वारा गाड़ीघाट चौराहे से नजीबाबाद रोड लालबत्ती चौक आए थे। इसी दौरान लालबत्ती चौक पर आते हुए उनका वी.वो. वाई 28 मोबाइल ई-रिक्शा में गिर गया है। बाजार चौकी प्रभारी किशन दत्त शर्मा ने तत्काल इसकी जानकारी एसओजी आफिस में तैनात आरक्षी हरीश को दिए जाने पर आरक्षी हरीश और बाजार पुलिस चौकी में मौजूद आरक्षी दीपक कुमार ने ई-रिक्शा की काफी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। जिस ई-रिक्शा में बैठकर वे लालबत्ती चौक पर आए थे, उन्हें उसके नम्बर की जानकारी भी नहीं थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव के अनुसार करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आरक्षी हरीश द्वारा सीसीटीवी की मदद से ई-रिक्शा की लोकेशन तलाश कर ई-रिक्शा को खोज निकाला। ई-रिक्शा की तलाशी लेने पर मोबाइल ई-रिक्शा की सीट की गद्दी के नीचे से बरामद हुआ। मोबाइल पाकर साक्षी शर्मा और उनके पति अमित शर्मा ने कोटद्वार पुलिस का धन्यवाद करते हुए तहेदिल से उसकी सराहना की है। उन्होंने बताया कि यह मोबाइल उन्होंने एक माह पूर्व ही खरीदा था।