गंगोत्री के गंगा जल से पशुपतिनाथ पर करेंगे जलाभिषेक।
बाबा भोलेनाथ के मस्त तीन दीवाने अपनी मस्ती में झूम झूम कर बाबा भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए गंगाजल लेकर जा रहे हैं
लालढांग
गंगोत्री से गंगाजल भरकर तीन बाबा भोलेनाथ के मस्त दीवाने अपनी मस्ती में झूम झूम कर बाबा भोलेनाथ का जयकारा लगाते हुए हाईवे पर अपनी मस्ती में एक साइकिल पर व दो साइकिल के पीछे-पीछे गंगाजल भरकर भोले के मस्त दीवाने सोमवार को लगभग 2:00 बजे चिड़ियापुर पहुंचे चिड़ियापुर पहुंचने पर इन जल लेकर जा रहे कांवरियों का हाईवे से आवागमन कर रहे व स्थानीय श्रद्धालु ने उनका हाल-चाल जाना तथा उनकी यात्रा के विषय में जानने की सभी को उत्सुकता बनी रही बातचीत में उन्होंने बताया वह 13 दिसंबर को गंगोत्री से गंगाजल लेकर तीनो भोले शंकर का नाम लेकर अपनी यात्रा पर निकल पड़े हैं तथा आज यात्रा करते हुए हम लोग चिड़िया पुर पहुंचे हैं इसी प्रकार से बाबा का नाम लेते हुए काशी विश्वनाथ धाम वाराणसी उत्तर प्रदेश बैद्यनाथ धाम झारखंड प्रदेश व पशुपतिनाथ धाम नेपाल पहुंचकर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर वापस अपने घर दिल्ली पहुंचेंगे बातचीत में उन्होंने बताया हमारे साथ साइकिल पर गंगाजल लेकर चल रहे हमारे गुरु दिल्ली निवासी जो त्यागी गुरु के नाम से हमारे बीच जाने जाते हैं तथा उन्होंने अपना नाम नहीं बताया तथा कहा कि हम भोले के सेवक हैं तथा त्यागी गुरु केचेलो के नाम से जाने जाते हैं तथा उन्होंने बताया गुरुजी साइकिल से यात्रा कर रहे हैं हम दोनों चेले उनके साथ-साथ पैदल गंगाजल लेकर यात्रा पर उनके साथ-साथ चलचलरहे है।