गायत्री पार्क में ही वहां रहने वाले आठ परिवारों को इस वर्ष छठ पूजा मनाने की अनुमति

ByDhan Singh Bist

Nov 18, 2023

गायत्री पार्क में ही वहां रहने वाले आठ परिवारों को इस वर्ष छठ पूजा मनाने की अनुमति।

प्रमोद गिरी

रूद्रपुर   शनिवारको डीएम कार्यालय के बाहर सैकड़ो की तादाद में रुद्रपुर विधानसभा के ग्राम किरतपुर के निवासी पुरुष एवं महिलाएं धरना प्रदर्शन कर बैठ गए थे इस दौरान अचानक सूचना मिलने पर *भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा जी ने* मौके पर पहुंच कर जिला अधिकारी उदय राज सिंह जी ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजु नाथ टी सी जी एवं उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट जी से वार्ता करके इस वर्ष गायत्री पार्क में ही वहां रहने वाले आठ परिवारों को छठ पूजा मनाने की अनुमति दिलवाई और अगले वर्ष नए स्थान चिन्हित कर पूजा करने का निर्णय लिया गया।

और सभी को यह आश्वाशन दिया कि भाजपा सरकार में किसी भी प्रकार के हिंदुओं के त्योहारों को रोका नहीं जाएगा सभी त्योहारों को मान सम्मान के साथ मनाया जाएगा क्योंकि यह तराई कौमी गुलदस्ता है या सबको अपना त्यौहार मनाने की आजादी है।

 इस दौरान पूर्व बाजपुर विधानसभा प्रत्यासी राजेश कुमार जिला पंचायत सदस्य संदीप चीमा भाजपा युवा नेता हिमांशु शुक्ला ग्राम प्रधान मंदीप वर्मा समाज राजेश पासवान अशीष यादव ओसियन यादव प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी छात्र सभा अकबर अली अंकुर चौधरी सुरेश सिंह सुरेंदर सिंह बंटी धामा सोनू कोली एडवोकेट प्रवीर यादव विनोद धामा राकेश चौधरी डॉ सरवन गुप्ता आरके यादव हरीश कुमार पवन विश्वकर्मा ओमप्रकाश पाल जय राम चौधरी आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *