गुमशुदा महिला को “ऑपरेशन स्माइल” टीम ने कानपुर से किया बरामद

ByDhan Singh Bist

May 31, 2024

 

गुमशुदा महिला को “ऑपरेशन स्माइल” टीम ने कानपुर से किया बरामद

राजेन्द्र शिवाली पत्रकार

कोटद्वार, पौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों व ऑपरेशन स्माइल टीम को गुमशुदाओं की तलाश कर उनके परिजनों से मिलाने के निर्देश दिए गए हैं। 28 मई को श्रीमती शशि देवी ने “ऑपरेशन स्माइल” टीम को सूचना दी कि 19 मई को उनकी कोटद्वार निवासी पुत्री सुनीता देवी पत्नी स्व0 वीरेन्द्र सिंह (49 वर्ष) जो कि मानसिक रूप से कमजोर है। बिना बताये घर से कहीं चली गईं है। ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा बिना समय गंवाये कार्यवाही करते हुए गुमशुदा को तलाश करने पर पता चला कि गुमशुदा कोटद्वार रेलवे स्टेशन से कानपुर की ट्रेन में बैठी थी। ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा कानपुर में अकबरपुरा व उसके आसपास के क्षेत्रों में गुमशुदा की खोजबीन की गई तो गुमशुदा सुनीता देवी को अकबरपुरा क्षेत्र से सकुशल बरामद कर आपरेशन स्माइल टीम द्वारा कोटद्वार लाकर उसे परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम में महिला उपनिरीक्षक सुमनलता, आरक्षी संजीव कुमार, शेखर सैनी, आकाश मीणा और महिला आरक्षी विद्या मेहता शामिल थे।

          

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *