गेंद मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम आगामी 12 जनवरी से 14  तक आयोजित । 

ByDhan Singh Bist

Jan 7, 2025

 गेंद मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम आगामी 12 जनवरी से 14  तक आयोजित । 

लालढांग 

 

 उत्तराखंड के प्रसिद्ध गेंद मेला जो पिछले कई वर्षों से लालढांग के काली मंदिर के प्रांगण में आयोजित कराया जा रहा है। गेंद मेले की रूपरेखा गेंद मेला को निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने के लिए मेले की तैयारी व आगामी गेंद मेला को दिव्य भव्य रूप में आयोजित करने के लिए मंगलवार को लोक सांस्कृति गेंद मेला समिति लालढांग के पदाधिकारी व सदस्यों की एक बैठक हुई। 

   बैठक में समिति के पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा मेले में मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि के साथ ही मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ मेले में विभिन्न जगहों से आने वाले दुकानदारों के साथ ही मेले की विभिन्न तैयारी को लेकर आपसी विचार विमर्श किया गया। 

 

लोक सांस्कृतिक गेंद मेला समिति लालढांग के अध्यक्ष ने बताया 12 जनवरी को खेल प्रतियोगिता 13 जनवरी को क्षेत्रीय विद्यालयों के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम 14 जनवरी को लोग संस्कृति विभाग उत्तराखंड द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व गेंद प्रतियोगिता संपन्न होगी। 

 समिति के अध्यक्ष चंद्र मोहन नेगी प्रबंधक श्री महिपाल सिंह रावत कोषाध्यक्ष कीर्ति मोहन द्विवेदी सचिव हरि मोहन रावत उपाध्यक्ष देवेंद्र रतूड़ी, सदस्य राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी, प्रकाश चंद डोबरियाल, विमल डबराल , रणवीर सिंह नेगी, लोकेश नेगी, सुरेंद्र रावत, धीरेंद्र रावत, जितेंद्र नेगी, सूदन डबराल, धीरज रावत, प्रदीप नेगी, सोनू बिष्ट ,सोनू वर्मा, जय चंद चतुर्वेदी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *