गैंडीखाता गाँव में बहुद्देशिय शिविर का हुआ आयोजन
लालढांग, गैंडी खाता के जनजाति बस्ती प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत वृहस्पति वार को में जिला प्रशासन द्वारा बहुद्देशिय शिविर का आयोजन किया गया शिविर में समाजिक कल्याण से जुड़ी योजनाओ की जानकारी दी गई। शिविर में सामाजिक पेंशन, किसान सम्मान निधि, राशन कार्ड , उज्ज्वला गैस योजना और जल निकास को नाली निर्माण आदि समस्याओ की शिकायत प्राप्त हुई।
वही संबंधित विभागाधिकारियो द्वारा योजनाओं की जानकारी दी गई। सहायक समाज कल्याण अधिकारी शालिनी बलोदी ने बताया कि सरकार द्वारा सभी लाभार्थियों को डी बी टी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के चलते सभी लाभार्थी अपने बैंक खातों में अपडेट करालें।ताकि लाभार्थियों को तत्काल भुगतान प्राप्त हो सके।
गैंडीखाता में जनजाति समुदाय के चयनित 103 परिवारो में से 97 परिवारों को पीएम जन मन योजना के तहत पक्का मकान का लाभ दिया जा चुका । शिविर में 26 आधारकार्ड बनाये गये, 13 लाभार्थियों को किसान सम्मान निधि और जन जीवन चैरिटेबल द्वारा 9 ग्रामीणों ने ब्लड दान किया।
सहायक खंड विकास अधिकारी बिजेंद्र सैनी, अरुण भट्ट, अनुज कुमार, प्रियंस सैनी, महावीर नेगी, रजत शर्मा, रहीस अहमद, शानू कार्की, गौरव कुमार, हरिश बोहरा, सहित विभागीय कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे।