गुरुद्वारा गैंडीखाता में गुरुनानक देव जयंती पर गुरमत समागम आयोजित।
एचपी सिंह।
हरिद्वार।रविवार को एतिहासिक स्थल श्री गुरूद्वारा सन्त सागर बाउली साहिब गेंड़ीखाता में पहली पातशाही गुरू नानकदेव जी के 554वें प्रकाश पर्व को समर्पित सालाना गुरुमत समागम का आयोजन किया गया ।इस अवसर पर सिख पंथ के प्रसिद्ध कविसर, कीर्तन, कथा वाचकों ने गुरू महिमा और सिख इतिहास से रूबरू कराया। श्री हरमंदिर साहिब अमृतसर से आये हजूरी रागी जत्थे ने गुरुवाणी कीर्तन श्रवण कराया। पंजाब से आये कविशर जत्थे ने गुरु नानक देव जी के जीवनी और सिद्धांतों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। वही हजूरी ज्ञानी गुरमीत सिंह के जत्थे ने गुरूबाणी कीर्तन से संगतों को निहाल किया,
समागम के आयोजक कारसेवा संत भूरीवाले बाबा कश्मीर सिह व बाबा सुखविंदर सिंह द्वारा अटूट गुरू का लंगर लगाया गया। वही दूर दराज से आये सिख श्रद्धालुयों ने सेवा कर जीवन सफल किया।वही गुरमत समागम में आसपास क्षेत्र देहरादून, डोईवाला, हरिद्वार, रुड़की, ऐथल, पथरी, लक्सर, नजीबाबाद, काशीपुर और पंजाब आदि से सैकड़ो सिख संगतों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस मौके पर विभिन्न प्रकार के गुरू के लंगर भी लगाया गये।
समागम के आयोजक बाबा सुखविन्दर सिह भूरीवाले ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब गेंड़ीखाता गुरु नानक देव जी की चरण छौ प्राप्त पूज्नीय पुरातन स्थल है। जहाँ सिख संगतों के सहयोग से हर वर्ष गुरु नानक देव का महान प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरमत समागम का आयोजन किया जाता है जिसमे भारी संख्या में गुरूनानक नाम लेवा श्रद्धालु पहुचते है। वही किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भी गुरमत समागम में पहुचे। उन्होंने कहा कि कार सेवा भूरी वालो का किसान आंदोलन में सबसे बड़ा लंगर की सेवाओं और अन्य सुविधाओं के लिए सहयोग रहा है। ऐसी निर्मल सम्प्रदायो की जितनी भी प्रशंसा की जाये कम है।
गुरमत समागम में बाबा जग्गा सिह,बाबा मोहन सिह, गुरनाम सिह, बाबा हरि सिंह, बाबा बलवंत सिंह, बाबा परमजीत नुरदी, और प्रबन्धक कमेटी के प्रधान स0 परमजीत सिंह, स0 चंचल सिंह, गुरविंदर सिंह, अमरीक सिंह, अमरजीत सिंह, कर्म सिंह, स0 गुरदेव सिंह, सरवन सिह सहित प्रबंधक कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे,
Share this:
- Click to share on Twitter (Opens in new window)
- Click to share on Facebook (Opens in new window)
- Click to email a link to a friend (Opens in new window)
- Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
- Click to share on Reddit (Opens in new window)
- Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
- Click to share on Mastodon (Opens in new window)