गैन्डी खाता गुज्जर बस्ती में पीएम मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम हुआ आयोजित 

ByDhan Singh Bist

Sep 29, 2024

गैन्डी खाता गुज्जर बस्ती में पीएम मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम हुआ आयोजित 

 

लालढांग। 

लालढांग मंडल के गुज्जर बस्ती गैण्डीखाता में बूथ संख्या- 21 पर पीएम मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में भाजपा के पदाधिकारीगणो, कार्यकर्ताओं ने ग्राम वासियों के साथ टीवी के माध्यम से प्रधानमंत्री जी की बातों को ध्यान से सुना।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी शैलेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री का नारा है सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास इसी नारे के साथ प्रधानमंत्री सभी वर्गों को एक साथ लेकर देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं, तथा उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को बढ़ चढ़कर भाजपा के सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया,

भाजपा जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के इस तरह के कार्यक्रम से समाज के विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय साझा करने से उपस्थित सभी लोगों को प्रेरणा मिलती है। 

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मौ० सफी लोधा ने कहा कि इस प्रकार का आयोजनों से स्थानीय समुदाय में एकता और जागरूकता बढ़ाने का माध्यम बनता है। 

कार्यक्रम पहुंचे लोगों ने “मन की बात” कार्यक्रम की सराहना की और इसे भविष्य में भी जारी रखने की आवश्यकता बताया। 

कार्य क्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं हरिद्वार जिला प्रभारी शैलेंद्र सिंह बिष्ट, भाजपा जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विक्रम भुल्लर, मंडल अध्यक्ष सीमा चौहान, जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरियाल, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मौ० सफी लोधा,सुरेंद्र रावत, नूर आलम चेची,शमशेर भड़ाना, विनोद पोखरियाल, विक्रम चौहान, सरिता अमोली, शमशेर कसाना, यामीन चेची, शमशेर अली कसाना, अम्बो लोधा, मन्ना लोधा, रविंद्र सैनी, तारा सिंह,अब्बी लोधा, मुस्तफा लोधा, नूर बानिया, गुलाम रसूल चेची, मुस्तफा चौहान, सद्दाम ढीन्डा, बशीर चौहान, गुलाम खटाना, यामीन कालस, सफी गेगी,रफी बानिया आदि उपस्थित रहे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *