ग्रामीणों ने गांव की समस्याओं के समाधान के लिए दिया ज्ञापन। 

ByDhan Singh Bist

Dec 11, 2024

ग्रामीणों ने गांव की समस्याओं के समाधान के लिए दिया ज्ञापन। 

 

लालढांग

सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को लाहाडपुर के ग्रामीणों के बीच पहुंची जिला सैनिक कल्याण व पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर सरिता पंवारने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना ।लाहाडपुर पंचायत की ग्राम प्रधान रूबी सैनी ने ग्रामीणों के साथ ग्राम पंचायत की विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पंचायत की मुख्य समस्याओं में लाहाडपुर गांव के लिए हाईवे से जाने वाली मुख्य सड़क का निर्माण, पंचायत के गांवों में नालियों का निर्माण व मरम्मत कार्य व पेंशन, राशन कार्ड, सौर ऊर्जााा लाहाडपुर तिराहेपर  हाईवे पर बस स्टैंड, लाहाडपुर पंचायत में बंदरों के आतंक से मुक्ति व बंदरों को पकडवाने व बंदरवाड़ा हटवाने ग्रामीणों को उज्जवला गैस योजना का लाभ आदि   विभिन्न मांगों कोलेकर ज्ञापन देकर समाधान कराने की मांग की है । 

 

इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनुज कुमार ग्राम विकास अधिकारी शैलेश कुमार ग्राम प्रधान रूबी सैनी उप प्रधान अंजु सैनी छोटन सिंह, प्रीतम सैनी, लक्षमण सैनी, मुनेश सैनी, राजेंद्र सिंह, सुनील सैनी, सुशील सैनी, संतोष देवी सिखा देवी, पुनम सैनी आदि ग्रामीण उपस्थित रहेl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *