चिड़ियापुर के जंगल मे लगी आग से उठ रहे हैं धुऐं के गुब्बारे ।
जंगलों में चिलचिलाती गर्मी ने जहां आम जनमानस के साथ ही जीव जंतुओं के लिए भी गर्मी कहर बरपा रही है वही जंगल में रहने वाले जीव जंतुओं को गर्मी से राहत पाने के लिए पेड़ों के नीचे पेड़ों की छाया में बैठकर अपनी गर्मी शांत करने का उपाय ढूंढते हुए देखे जा सकते हैं वही गुरुवार को चिड़िया पुर गांव के किनारे पर जंगल में लगी आग आग से उठते धुएं ने आसपास के वन्य जीव जंतुओं को किसी बड़े खतरे का आभास कराया आग के उठते धुऐं के गुब्बारे से वन क्षेत्र में रह रहे जीवो को अपनी जान बचाने व आग की तपिश से बचने के लिए व डर से जंगलों में अंदर की ओर भाग रहे थे साथ ही काफी देर तक आग की लपटों के बाद धुऐं के गुब्बारे उठते व आग से निकलने वाला धुआं आसमान की उठता हुआ दिखाई दे रहा था लेकिन वन विभाग की आग बुझाने वाली टीम कहीं नहीं दिखाई दी वन विभाग का इस समय फायर सीजन चल रहा है जिसके लिए फायर वाचर की नियुक्ति की जाती है लेकिन यहां पर वन विभाग का रेंज कार्यालय नजदीक होने के बावजूद भी आग बुझाने विभाग की टीम 1 घंटे तक भी नहीं पहुंच पाई थी जबकि आग का विकराल रूप उसी प्रकार से जारी था।