चिड़ियापुर क्षेत्र के गांव लाहारपुर मे प्राचीन पीपल वाले देवता पर हुआ भंडारा ।
वर्षों से हो रहा है ग्राम देवता पर भंडारे का आयोजन
देवेंद्र सैनी।
रविवार को कृ ष्णा कॉलेज आफ फार्मेसी बिजनौर के प्रधानाचार्य डॉक्टर अंकित कुमार सैनी ने अपने पैतृक गांव लाहरपुर हरिद्वार में पहुँच कर ग्राम देवता पर हवन यज्ञ के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया।
आषाढ़ माह के प्रथम रविवार को गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी कृष्णा कॉलेज ऑफ फार्मेसी बिजनौर के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र नगर निवासी डॉक्टर अंकित कुमार सैनी ने अपने पैतृक गांव में ग्राम देवता पर विशाल भंडारे का आयोजन किया। भंडारे से पहले पंडित वी के शर्मा ने हवन यज्ञ किया जिसमें डॉक्टर अंकित कुमार सैनी सपत्नीक यजमान रहें। इस अवसर पर बाबू राम सैनी केवल सिंह सैनी छोटन सिंह सैनी श्यामलाल कोमल सिंह हेमू सिंह सैनी प्रधान पति सुनील कुमार सैनी सुशील सैनी राकेश कुमार मास्टर वीरेंद्र सिंह संजय त्यागी विशाल चौहान देवेंद्र सैनी सत्यपाल सिंह सैनी नरेन्द्र सिंह ज्योति सैनी सुनीता सैनी मंजू देवी उषा देवी सहित अनेक स्त्री पुरुषों एवं बच्चों बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे वाले श्रद्धालुओं डॉक्टर अंकित कुमार सैनी की अपने पैतृक गांव गांव में ग्राम देवता के प्रति श्रद्धा व लगाव की चर्चा हो रही थी।