जनजातीय गौरव दिवसपरविशेष ग्राम सभा बैठके हुई आयोजित। 

ByDhan Singh Bist

Nov 15, 2024

जनजातीय गौरव दिवसपरविशेष ग्राम सभा बैठके हुई आयोजित। 

हरिद्वार।

पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार और पंचायतीराज निदेशक उत्तराखंड के दिशा निर्देश के क्रम में आज जनजातीय गौरव दिवसपर लालढांग क्षेत्र की ग्राम पंचायत गैंडीखाता, लाल ढांग ,समसपुर कटेबढ़,रसूलपुर मीठी बेरी,सलेमपुर महदूद में विशेष ग्राम सभा बैठक आयोजित की गई जिसमें सतत विकास लक्ष्य का स्थानीयकरण विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए विशेष कर गांव पंचायत को महिला हितैषी गांव और बाल हितैषी गांव किस प्रकार बनाया जाए और गांव को स्वच्छ व हरित गांव बनाने पर विस्तार से चर्चा करते हुए ग्राम वासियों को सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजना के बारे में जानकारी दी गई। ग्राम सभा की बैठक में विभागीय अधिकारियों के द्वारा वन अधिकार कानून 2006 के बारे में जानकारी देते के साथ-साथ जनजाति समुदाय और वन क्षेत्र में परंपरागत रूप से रहने वाले लोगों के अधिकार और दायित्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इन 5 ग्राम पंचायतो में इस दौरान ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान ,ग्राम पंचायत सदस्य सहित काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायत गेंड़ीखाता में आयोजित ग्राम पंचायत की विशेष बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी अतुलप्रताप सिंह के द्वारा प्रतिभाग करते हुए जनजाति गौरव दिवस के बारे में प्रकाश डालते हुए आम जन समुदाय के भागीदारी से ग्राम पंचायत को साफ सुथरा व स्वच्छ रखने के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत को बाल हितैषी गांव के रूप में और स्वच्छ गांव के रूप में विकास करने का ग्रामवासियों से आह्वान किया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान बिशमिल्ला ,सहायक विकास अधिकारी पंचायत रचना ,बिजेंद्र सैनी,धर्मपाल तेजवान,बलराज चौहान,सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी नितिन नौटियाल , ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनुज कुमार, वन दरोगा बाबू सिंह, ,उप प्रधान राजकुमारी पोखरियाल, सफी लोधा, गजेन्द्र सिंह, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।

वहीं ग्राम पंचायत रसूलपुर मीठी बेरी में ग्राम प्रधान कमलेश द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में वन अधिकार कानून व सतत विकास लक्ष्य पंचायत विकास सूचकांक आदि के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत धर्मपाल तेजवान द्वारा दी गई कार्यक्रम में बोलते हुए जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरियाल ने भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा उन्होंने अपना जीवन राष्ट्र व आदिवासी लोगों के लिए समर्पित कर दिया था ग्राम प्रधान द्वारा गांव के सतत विकास के लिए स्वच्छता नशा मुक्ति किसी भी कार्य के लिए सामजस्य बनाकर सहयोग दिए जाने की अपील की गई तथा पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोहन सिंह महानंद सिंह अनिल सिंह निरंजन सिंह अभिषेक कुमार अनुज कुमार सावित्री देवी लज्जा देवी छोटी देवी वर्मा देवी राजपाल सिंह डिंपल कुमार नंद सिंह संदीप कुमार नंदराम सुभाष बबलू अनीता धर्मपाल मदनपाल विजयपाल राजवीर सिंह विजेंद्र सिंह कमल सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित रहे। 

 ग्राम पंचायत दुधला दयालवाला में जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह के द्वारा प्रतिभाग किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान यशपाल सिंह के द्वारा की गई। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *