*जसपुर, धामपुर,नहटोर और गंज को हराकर विजेता बनी नांगल सोती टीम ।
*नांगल बल्लेबाज तरुण जोशी बेस्ट बल्लेबाज, धर्मेंद्र बेस्ट गेंदबाज, नवीन बेस्ट कप्तान, अनुराग जोशी बेस्ट विकेटकीपर वरुण जोशीबेस्ट फील्डर पुरुस्कार से सम्मानित हुए*
नांगल सोती
जिला बिजनौर दारानगर गंज में चले छ दिवसीय राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाईनल मुकाबले में नांगल सोती ने गंज टीम को हराकर विजयी पताका फहरा दी। यह टूर्नामेंट समस्त जोशी समाज की टीमों के बीच खेला गया था। जिसमे जिला बिजनौर से नगीना, धामपुर, चांदपुर, नंगली, जलालाबाद, स्योहारा, गंज A, गंज B, नहटोर, नांगल सोती,बसी अफजलगढ़,हसुपुरा, नूरपुर,झालू, तथा उत्तराखंड से जसपुर की टीम ने प्रतिभाग किया। गंज कमेटी के द्वारा बहुत ही सुन्दर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया तथा सभी खिलाड़ियों के बैठने एवं खाने की सुन्दर व्यवस्था की गई। पहला सेमी फाइनल मुकाबला गंज और अफजलगढ़ के बीच खेला गया जिसमे गंज टीम ने जीत दर्ज की तथा दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला नहटोर एवं नांगल सोती के बीच खेला गया जिसमे नांगल टीम ने नहटोर की टीम को बड़े ही अंतर से हराया। फ़ाइनल मुकाबला नांगल और गंज के बिच खेला गया।नांगल सोती की ओर से फाईनल मैच में 14ओवर में 175रन बने थे।जिसमे सलामी बल्लेबाज विशाल ने 29, बॉबी ने 29, तरुण ने 21गेंद पर 48,मुकुल ने 16 गेंद पर 22,कप्तान नवीन ने मात्र 12गेंद पर 42 रन बनाकर बेस्ट स्कोरर रहे। गंज की ओर से अनुज ने 3विकेट लिए। जवाब में गंज टीम बड़े स्कोर का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज दक्ष के 38 रन, रजत के 26रन के साथ मात्र 95 रन पर सिमट गई। तरुण ने तीन और अंकुश ने दो विकेट लिए। टूर्नामेंट में बेस्ट प्लेयर का अवार्ड तरुण जोशी को मिला। सबसे सफल कप्तान का अवार्ड नवीन जोशी को मिला।टूर्नामेंट का सबसे लंबा छक्का लगाने पर चांदपुर के विक्की जोशी को पुरस्कृत किया गया। धर्मेंद्र उर्फ दादा टूर्नामेंट के सफल गेंदबाज रहे। बेस्ट फील्डर का पुरस्कार वरुण जोशी नांगल को मिला।