उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर के मेट्रोपोलिस मॉल में घूस लेते हुए जिला पंचायती राज अधिकारी रमेश चन्द्र त्रिपाठी को विजिलेंस टीम ने रंगेहाथ धरा हैं। टीम आरोपी को घसीटते हुए अपने साथ हल्द्वानी ले गई।
बताया जा रहा है कि डीपीआरओ ने ठेकेदार से बिल पास कराने के नाम पर एक लाख रुपये की घूस मांगी थी। अभी टीम आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
जानकारी के अनुसार विभागीय ठेकेदार ने शिकायत की थी कि उसके द्वारा की गई उपकरणों की सप्लाई एवं कार्यो के भुगतान के एवज में डीपीआरओ रमेश चन्द्र त्रिपाठी द्वारा उससे एक लाख रूपया की रिश्वत की मांग की जा रही है । इस संबंध में शिकायतकर्ता ने विजिलेन्स कार्यालय में भी प्रार्थना पत्र दिया था। शिकायतकर्ता की शिकायत पर जांच की गई। जांचोपरांत शिकायत की सही पाए जाने पर निरीक्षक ललिता पाण्डे के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया।
बृहस्पतिवार को विजिलेंस टीम द्वारा ठेकेदार की शिकायत पर रुद्रपुर के मेट्रोपोलिस मॉल में जिला पंचायती राज अधिकारी रमेश चन्द्र त्रिपाठी पुत्र गंगा प्रसाद को शिकायतकर्ता से एक लाख रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।