जिला बदर निकला, थाने का घेराव करने वाला

ByDhan Singh Bist

Jun 16, 2023
  • जिला बदर निकला, थाने का घेराव करने वाला

: गुरुवार को अवैध खनन की शिकायत देकर श्यामपुर थाने पहुंचा था आरोपित

आर वी शर्मा। अवैध खनन की शिकायत लेकर उत्तर प्रदेश से श्यामपुर थाने पहुंचा युवक जिला बदर निकला। उत्तर प्रदेश की मंडावली पुलिस ने आरोपी युवक को उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते ही गिरफ्तार कर लिया।

गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट के पदाधिकारियों ने श्यामपुर थाने पहुंच उनके जिलाध्यक्ष पर खनन माफियाओं द्वारा उनके पिता को जान से मारने की धमकी एवं कोटावाली नदी में अवैध खनन करने की शिकायत लेकर थाने का घेराव करने पहुंचे थे। उनमें से विशाल बालियान नाम का युवक थाने पहुंच काफी हो हल्ला मचा रहा था मौके पर पहुंचे डिप्टी रेंजर सुरेंद्र कुमार को भी युवक ने जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। प्रभारी थानाध्यक्ष विनय मोहन त्रिवेदी ने सूझबूझ से मामले को निपटा किसान यूनियन के पदाधिकारियों को थाने से वापस भेजा। थाने से जैसे ही वापस भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने उत्तराखंड की सीमा से उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश किया वैसे ही पहले से टीम के साथ उत्तर प्रदेश की मंडावली पुलिस चोटी के उप निरीक्षक शेर सिंह के नेतृत्व में विशाल बालियान पुत्र चंद्रवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि युवक काफी समय से फरार चल रहा था। गिरफ्तार आरोपी युवक के पिता चंद्रवीर सिंह भारतीय किसान यूनियन तोमर गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद पर हैं। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में मंडावली थाने के उपनिरीक्षक शेर सिंह, हेड कांस्टेबल वरुण, गुलाब सिंह और कांस्टेबल नीरज भाटी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *