जीजा के हत्यारोपी साले को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दबोचा*

ByDhan Singh Bist

Oct 31, 2024

जीजा के हत्यारोपी साले को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दबोचा*

 

एसएसपी के बेहतरीन नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस का एक और शानदार खुलासा

 

*जीजा के हत्यारोपी साले को 24 घंटे के भीतर दबोचा*

 

*डंडे से पीट पीटकर साले ने की थी जीजा की हत्या*

 

*बहन के साथ हो रही ज्यादती से नाराज भाई ने उठाया खौफनाक कदम*

*शादी के रिश्ते को लेकर पूर्व से नाखुश था आरोपी साला*

 

29अक्टूबर को खत्ताबस्ती चंडीघाट में समय करीब 21.00 बजे लड्डू उर्फ लक्की पुत्र हीरालाल निवासी खत्ता बस्ती चंडीघाट माजरा की अपने जीजा दुर्गेश पुत्र राम अवतार निवासी उपरोक्त के साथ लड़ाई झगड़ा होने पर लकी उर्फ लड्डू ने अपने जीजा को डंडों से बुरी तरह पीट दिया था।

 

जिनकी स्थिति अत्यधिक गंभीर होने की सूचना पर श्यामपुर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय हरिद्वार भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने दुर्गेश उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया था।

 

जिसपर मृतक दुर्गेश के पिताजी रामवतार की लिखित तहरीर के आधार पर दिनांक 30अक्टूबर को थाना श्यामपुर पर अभियुक्त लड्डू उर्फ लक्की पुत्र हीरालाल के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।

 

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।

 

जिसपर गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के सम्भावित ठिकानों पर दबिश देते 24 घंटे के भीतर ही आरोपी लड्डू उर्फ लक्की को गौरी शंकर पार्किंग प्रवेश द्वार वाली रोड से दबोचने में सफलता हासिल की। अभियुक्त की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल 01 डण्डा व अभियुक्त की खून से सनी हुई कमीज बरामद की गई।

 

आरोपी लड्डू उर्फ लक्की अपनी बहन के साथ हो रही मारपीट को लेकर अपने जीजा से रंजिश रखता था जो पूर्व से ही इस रिश्ते को लेकर नाखुश था। बहन पर हो रही ज्यादती को लेकर जीजा साले के बीच हुई लड़ाई में साले ने जीजा को डंडे से पीट पीटकर मार डाला।

 

थाना श्यामपुर पुलिस की इस शानदार कार्रवाई पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी जाहिर की है। 

 

 

*पुलिस टीम में

SHO श्यामपुर नितेश शर्मा (विवेचक)उ0नि0 विक्रम सिंह बिष्ट-प्रभारी चौकी चण्डीघाटउ0नि0 मनोज रावत का०मनोज रावत शामिल थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *