जुर्स कंट्री में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव व श्री राम जन्म कथा की हो रही अमृत वर्षा।
हरिद्वार
हरिद्वार की जुर्स कंट्री में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं श्री राम जन्म कथा का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को जुर्स कंट्री हरिद्वार में महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि जी महाराज के द्वारा कंट्री हरिद्वार में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं राम जन्म कथा के आयोजन से पूर्व भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया भव्य कलश यात्रा का उद्घाटन महामंडलेश्वर चेतन माता, श्रद्धा माता पीठाधीश्वर पायलट बाबा आश्रम के द्वारा किया गया जिसमें सैकड़ो पुरुष व महिलाओं ने भाग लिया भव्य कलश यात्रा के उपरांत मुख्य यजमान यू सी जैन ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण अयोध्या की तर्ज पर किया जा रहा है इसके साथ ही महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि महाराज ने कहा कि जिस प्रकार अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण किया गया है उसी तर्ज पर श्री राम मंदिर का निर्माण अपने आप में एक अनोखी पहल है जिससे श्रद्धालुओं को श्री राम के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा इसके अलावा उन्होंने कहा कि 6 दिन तक श्री राम कथा का आयोजन किया जाएगा साथ ही 6 अप्रैल को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन होगा।
![]()
कार्यक्रम में श्रीमती नीता जैन ,यू सी जैन , ऋषभ जैन , राजीव कुमार जैन ,अशोक त्यागी ,मोहन कुमार श्रीवास्तव ,बजरंग दल के प्रांत संयोजक अनुज वालिया , गुलशन भाटिया अनिल गुप्ता, मनीष चौहान, अमित कुमार चौहान, अजय नैयर, कर्नल लोकेश शर्मा, शशांक मित्तल आदि मौजूद रहे।