ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत
: सीतापुल फाटक के समीप रिहाइसी इलाके में हुआ हादसा
आर वी शर्मा। ट्रेन की चपेट मे आने से एक हाथी की मौत हो गई। सीतापुर फाटक के समीप रिहायसी इलाके में आने के दौरान हादसा हुआ। वन विभाग के कर्मचारी हाथी को रेलवे ट्रैक से हटा लिया हैं।
हाथी का नगर वन में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। उपासना एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से हुआ हादसा।