ढंडियानवाला में ट्यूबल बोरिंग का भूमि पूजन व बोरिंग कार्य हुआ शुरू 

ByDhan Singh Bist

Oct 5, 2024

ढंडियानवाला में ट्यूबल बोरिंग का भूमि पूजन व बोरिंग कार्य हुआ शुरू 

 

    

 जिला पंचायत सदस्य ग्राम प्रधान नेभूमि दान में देने वाले मिंटू सिंह व लाल सिंह पुत्र रमेश सिंह का विशेष आभार व्यक्त किया। 

    

ढंडियानवाला में ग्राम प्रधान के प्रयासों से ट्यूबवेल बोरिंग का हुआ शुभारंभ

लालढांग क्षेत्र के ग्राम पंचायत रसूलपुर मीठी बेरी के गांव ढंडियानवाला गाँव की सबसे बड़ी समस्या पेयजल संकटबनी आ रही जो कि कई वर्षों से ग्रामीणों को केवल हैंडपंप के सहारे पानी की पूर्ति कर रहे हैं कमलेश द्विवेदी ग्राम प्रधान रसूलपुर मीठी बेरी ने गांव में पानी की विकट समस्या से निजात दिलाने के लिए निरंतर पत्राचार कर गांव मैं पेयजल संकट को दूर किए जाने हेतु प्रयास किया। तथा उनके अथक प्रयास रंग लाया वहीं स्थानीय ग्रामीण मिंटू सिंह व लाल सिंह पुत्र रमेश सिंह द्वारा ट्यूबल बोरिंग के लिए अपनी भूमि दान की जिसकी वजह से गांव की बड़ी समस्या का हल होता हुआ नजर आया । जब ग्रामीणों ने भूमि पूजन के बाद बोरिंग का कार्य शुरू होता हुआ देखा तो ग्रामीणों को अब स्वच्छ पेयजल मिलने की उम्मीद से खुश नजर आ रहे हैं। जिस पर आज ग्राम प्रधान कमलेश द्विवेदी व जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरियाल द्वारा ट्यूबल बोरिंग के लिए भूमि पूजन किया गया। उन्होंने इस कार्य के लिए भूमि दान में देने वाले मिंटू सिंह व लाल सिंह पुत्र रमेश सिंह का विशेष आभार व्यक्त किया। 

 

जिला पंचायत सदस्य बृजमोहन पोखरियाल ने बताया जल जीवन मिशन के तहत ढंडियानवाला गांव में भूमि पूजन व ट्यूबल बोरिंग का कार्य आज से शुरू हो गया है। 

 

 इस मौके पर संतराम सैनी सोहन सिंह सुनील सैनी डिंपल सिंह अर्जुन सिंह राहुल नरेश यादराम सिंह,लोक चेतना मंच के श्याम प्रसाद शर्मा, लाल सिंह सुलेख चंद मुस्तकीम आदि ग्रामीण उपस्थित रहे। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *