ढाबे मे शराब पिलाने पर एक और पीने वाले 9 के खिलाफ कार्यवाही

ByDhan Singh Bist

Jun 9, 2023

ढाबे मे शराब पिलाने पर एक और पीने वाले 9 के खिलाफ कार्य वाही

: सिडकुल पुलिस ने की कार्यवायी

आर वी शर्मा। सिडकुल थाना पुलिस ने होटल ढाबों में अवैध रूप से शराब पिला रहे एक ढाबा संचालक और खुले में शराब पी रहे लोगों के चालान काटे। सभी के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशानुसार सभी थाना क्षेत्रों में स्थित होटल ढाबों में अवैध रूप से शराब पी रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार देर शाम सिडकुल पुलिस को सूचना मिली कि ढाबों में अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी की तो एक ढाबे में अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी। इसके बाद पुलिस ने ढाबा संचालक गौरव पुत्र ओमप्रकाश निवासी ब्रह्मपुरी सिडकुल के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है, वहीं शराब पी रहे 9 लोगों के पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।। खुले में शराब पी रहे विष्णु पुत्र चुन्नी लाल नि सुल्तानपुर मजरी बहादराबाद, सचिन कुमार पुत्र अतर पाल नि डैन्सो चौक, ब्रह्मदास पुत्र आत्मा राम नि बलोटा जिला विलासपुर हिमांचल, राजेश यादव पुत्र स्व0 मुलायम सिंह यादव नि मतुलापुर थाना जलालपुर जिला जौनपुर उप्र, सचिन पुत्र कुंवर सिंह नि गुमखाल थाना लैन्सडौन पौड़ी गढ़वाल, नसीर मौहम्मद पुत्र अशरफ निवासी सलेमपुर सिडकुल, राज पुत्र रघुवीर निवासी सुबरी थाना ननौता जिला सहारनपुर उप्र, आकाश पुत्र कम्पोटर निवासी काठमाण्डू नेपाल और अक्षय पुत्र श्रवण सैनी निजामपुर थाना मंगलौर हरिद्वार के खिलाफ कार्यवाही की गई। वहीं शांति भंग पवन सिंह रावत पुत्र देवेन्द्र सिंह रावत निवासी ग्राम गोडन्डी, पट्टी खातक्यू , जिला पौडी गढवाल हाल पता शिवालिक नगर थाना रानीपुर जिला हरिद्वार के खिलाफ 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *