थाना श्यामपुर पुलिस ने दो चोरो को चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार। 

ByDhan Singh Bist

Sep 18, 2024

थाना श्यामपुर पुलिस ने दो चोरो को चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार।

लालढांग

हरिद्वार नजीबाबाद हाईवे निर्माणाधीन कम्पनी के सुपरवाइजर सौरभ पुत्र राजवीर सिंह ने थाना श्यामपुर पहुंचकर 15.09.2024 को तहरीर दी तहरीरमें थाना श्यामपुर क्षेत्रान्तर्गत रसियाबड़ नहर के पास नेशनल हाईवे-74 में 15 कि0मी0 पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर पर हाईवे निर्माण सामग्री सरिया, जैक और चैनल आदि चोरी हो गये हैं तहरीर के आधार पर थाना श्यामपुर पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी।

 

थानाश्यामपुरपुलिसकेउ०नि०देवेन्द्रसिहंपाल,हे०काप्रमोदकुमार,का०कृष्ण कुमार, मंगलवार को चैकिंग गश्त के दौरान रसियाबड नहर पटरी पुल पर एक संदिग्ध सिल्वर रंग की सेन्ट्रो कार नं0 UP20X-0488 खडी दिखी कार में दो युवक बैठे हुए थे । कार को चैक किया गया तो उसकी पिछली सीट पर लोहे का सामान रखा हुआ था। कार में बरामद चोरी के माल सहित दोनों युवकों को कार सहित गिरफ्तार का थाना श्यामपुर लाया गया पूछताछ में दोनों ने अपना नाम जितेन्द्र सिंह पुत्र श्री हरवीर सिंह निवासी ग्राम मुस्सेपुर तहसील नजीबाबाद थाना मण्ड़ावली जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 26 वर्ष इसरार पुत्र शमसीद निवासी ग्राम मिर्जापुर सैद तहसील नजीबाबाद थाना मण्ड़ावली जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 29 वर्ष बताया। कार में बरामद लोहे का सामान

(1) 32mm के 14 टुकडे लोहे के सरिया लम्बाई करीब 03 फिट

(2) 16 mm के 06 टुकडे लोहे के सरिया लम्बाई करीब 04 फिट

(3) 03 लोहे के एंगल लम्बाई करीब 03 फिट 07 इंच

(4) 02 जैक लम्बाई करीब डेढ फिट

(5) 01 लोहे का पाईप लम्बाई करीब 03 फिट

 

थानाध्यक्ष नितेशशर्मा ने बताया गिरफ्तार दोनों चोरों को नियमानुसार माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *