दर-दर भटक रही महिला को मिला आशियाना

ByDhan Singh Bist

Jul 25, 2024

दर-दर भटक रही महिला को मिला आशियाना

राजेन्द्र शिवाली पत्रकार

कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के पुलिस कर्मियों को दैनिक ड्यूटी के साथ-साथ मानवतावादी कार्य करने हेतु भी लगातार प्रेरित किया जा रहा है। आज एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट कोटद्वार को समाजसेवी इन्दू नौटियाल द्वारा सूचना दी गई कि भाबर क्षेत्र के ग्राम हल्दूखाता-कलालघाटी क्षेत्र की एक बौद्विक दिव्यांग 45 वर्षीय सावित्री उर्फ साबी नामक महिला कोटद्वार के आसपास दिन रात लावारिस अवस्था में घूम रही है। महिला अपने माता से मारपीट करती है। साथ ही गली-मौहल्ले वाले लोगों के साथ भी गाली गलौच कर पत्थर फेंकती रहती है, उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। सूचना पर एएचटीयू पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और महिला को प्रेमपूर्वक समझाकर महिला का रेस्क्यू कर एएचटीयू कार्यालय लाया गया।एएचटीयू पुलिस टीम द्वारा उक्त महिला का चिकित्सा उपचार कराने के बाद सुरक्षा की दृष्टिगत उसे करूणाधाम आश्रम बढ़िया, नजीबाबाद, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश में दाखिल कराया गया ताकि महिला की उचित रूप से मानसिक चिकित्सा व देखभाल हो सके।

            

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *