दिव्यांग शिक्षक राजीव ने दिव्यांग संस्थान के दिव्यांग बच्चों को बांटे स्वेटर

ByDhan Singh Bist

Dec 2, 2023

अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस की पूर्व संध्या पर दिव्यांग शिक्षक राजीव ने भारती देवी एजुकेशनल दिव्यांग संस्थान के दिव्यांग बच्चों को बांटे स्वेटर

आरबी शर्मा हरिद्वार /कोटद्वार। झंडीचौड़ कोटद्वार में स्थित भारती देवी एजुकेशनल दिव्यांग संस्थान में मानसिक एवं विभिन्न वर्गों में अलग-अलग दिव्यांगता के 36 बच्चे अध्ययन करते हैं , इस संस्था को दिल्ली निवासी कमलेश कुमार हैं। इसी संस्थान में कार्यरत दो लेडी टीचर श्रीमती हेमा जदली और श्रीमती रिंकी लखेडा जी के द्वारा दिव्यांग गणित शिक्षक श्री राजीव शर्मा को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया, जिसमें राजीव शर्मा ने सभी 36 अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को रु 10000 के स्वेटर वितरित किए।

शिक्षक शर्मा ने कहा कि उन्होंने एक अभियान चलाया था, जिसके अंतर्गत उनको मित्रों और परिचितों के द्वारा उन्हें डोनेशन दी गई थी । उसी धनराशि का उपयोग उन्होंने अपने स्कूल के सभी बच्चों के लिए और अब दिव्यांग बच्चों के लिए अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस की पूर्व संध्या पर स्वेटर वितरित करकर किया है । उन्होंने कहा कि दिव्यांगों की सेवा करना ही सच्ची जनसेवा है ।

श्री शर्मा स्वयं पैर से अस्थि पोलियो के कारण दिव्यांग है ।उन्हे 2 बार राज्य सरकार उत्तराखण्ड द्वारा ‘दक्ष एवं उत्कृष्ट दिव्यांग कर्मचारी’ का राज्य स्तरीय पुरस्कार भी मिल चुका है ।

 इस अवसर पर श्री राजीव शर्मा के साथ राजकीय इंटर कॉलेज जयदेवपुर सिंगड्डी विद्यालय के प्रधानाचार्य , श्री सुरेंद्र जोशी जी एवं झंडीचौड़ के पार्षद श्री शाह जी भी उनके साथ थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *