देश की दिशा व दशा बदलने में महिलाओं का सबसे महत्वपूर्ण योगदान: मेयर

ByDhan Singh Bist

Mar 6, 2024

उत्कृष्ट कार्य कर रही महिलाओं को किया सम्मानित ।

देश की दिशा व दशा बदलने में महिलाओं का सबसे महत्वपूर्ण योगदान: मेयर

         अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पौराणिक देवभूमि सोसाइटी एवं फ्यूँली स्वयं सेवी संस्था ने विगत वर्षों की भान्ति इस वर्ष प्राचीन शिद्धपीठ होशियारी माता मंदिर में किया महिलाओं का सम्मान कार्यक्रम एवं विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक विरासत आयोजित की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ऋषिकेश मेयर अनीता ममगांई ने संयुक्त दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया मेयर अनिता ममगाई ने महिलाओं को विभिन्न स्वावलम्बी बनाने जैसी योजनानाओं एवं महिला अधिकारों प्रकाश जागरूक होकर मातृ शक्ति को आगे बढाने के लिए अनेकों विषयों पर चर्चा की क्योंकि देश की दिशा व दशा बदलने में महिलाओं का सबसे महत्वपूर्ण योगदान है । इस अवसर पर सत्य सांई संजीवनी अस्पताल की डा० प्रणिति दास एवं डा०अमृता साथ ही एम्स की डा०मिक्षाक्षी एवं डा०आशुतोष को स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोक गायिका सीमा मैंदोला को संस्कृति के क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य दिव्य वेलवाल को सामाजिक कार्यों में मण्डल अध्यक्ष शिवानी भट्ट को महिला मंण्डल अध्यक्ष समा पंवार अनीता राणा जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान को फूल माला अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।

            इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष आचार्य सुमन धस्माना संयोजिका वीना वंग्वाल कमलेश भण्डारी क्षेत्र पंचायत सदस्य बबीता रावत भागीरथी भट्ट अनीता जुगलान अनिता भट्ट उमा जोशी चन्द्रेश्वर धस्माना,ग्राम प्रधान अनिल कुमार पिवाल प्रकाश पाण्डेय बसन्त भदूला गणेश रावत राजेश जुगलान कविता बुटोला शशि राणा कान्ता देवी लक्ष्मी डगवाल आदि शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *