दो दिवसीय खेल महाकुंभ 2024 का हुआ समापन
श्रीराम विद्या मंदिर श्यामपुर में दो दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ का हुआ समापन।
खेल महाकुंभ मेंप्रथमदिन बालिकाओं व दूसरे दिन बालकों ने अपनी प्रतिभा का किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन।
लालढांग न्याय पंचायत स्तरीय दो दिवसीय खेल महाकुंभ 2024 का आयोजन श्रीराम विद्या मंदिर श्यामपुर में किया गया। जिसका उद्घघाटन खंड शिक्षा अधिकारी श्री भानु प्रताप शर्मा जी द्वारा किया गया । दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में बालक एवं बालिकाओं ने अपनी-अपनी खेल विद्या का प्रदर्शन किया।
प्रथम दिवस शुक्रवार को बालिकाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया गया । न्याय पंचायत लालढांग की छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिसमें भाला फेंक में आयु वर्ग 17 में नंदिनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में खो-खो प्रतियोगिता में श्री राम विद्या मंदिर श्यामपुर की छात्राएं प्रथम रही ।
दूसरे दिन शनिवार को प्रतियोगिता बालकों के बीच रही जिसमें 1500 मीटर दौड़ में लोकेश कुमार प्रथम , रहमत दूसरे स्थान पर , तथा अंकित तीसरे स्थान पर रहे। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में श्री राम विद्या मंदिर श्यामपुर प्रथम एवं राजकीय इंटर कॉलेज श्यामपुर दूसरे स्थान पर रहे।
800 मीटर आयु वर्ग 17 में अतुल कलूड़ा प्रथम , कनिष्क द्वितीय तथा अंशु भट्ट तृतीय स्थान पर रहे।
प्रतियोगिता में सफल सभी खिलाड़ियों को नोडल अधिकारी श्री महेंद्र लाल जी द्वारा प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किए गए। इस मौके पर श्री अशोक कुमार जी C R C , अभिषेक पैन्यूली , राजेश भट्ट , तारा सिंह , विपिन सकलानी , अजय शर्मा , विभा नेगी , अजय चौहान , इमानत अली , विनोद ध्यानी, दिनेश वर्मा , सरिता रावत , अर्जुन सिंह आदि मौजूद रहे ।