द्वाराहाट में ब्लॉक स्तरीय खेलों का रंगारंग शुभारंभ
दया जोशी
द्वाराहाट, प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों की दो दिवसीय विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आज यहां द्वाराहाट इंटर कालेज के खेल प्रांगण में रंगारंग आगाज हो गया। प्रतियोगिताओ में ब्लॉक के 106 प्राथमिक, 24 जूनियर और 30 निजी विद्यालयों के संकुल स्तर से चयनित बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं। खेलों का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख दीपक किरौला, खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सिंह बिष्ट और उप शिक्षा अधिकारी डी एल आर्य ने संयुक्त रूप से खेल मशाल जलाकर किया। वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं से बच्चों का सर्वांगीण विकास होने के साथ साथ उनमें प्रतियोगिता की भावना भी पैदा होती है। आज पहले दिन बालक और बालिका वर्ग की 200 मीटर की दौड़ और खो खो, कबड्डी तथा अंत्याक्षरी के टीम इवेंट की प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। समस्त एथलेटिक्स और सुलेख तथा मानचित्रण प्रतियोगिताएं कल संपन्न होंगी। आज 200 मीटर बालक वर्ग में कफड़ा के गौरव नेगी प्रथम, बगवालीपोखर के प्रवीण द्वितीय और ऐना के दीपांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि बालिका वर्ग में बगवालीपोखर की अंजली प्रथम, बैनाली की चांदनी द्वितीय और कफड़ा की लता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथिमक खो खो बालक वर्ग में संकुल बगवालीपोखर और बालिका वर्ग में संकुल डढ़ोली विजेता बने। जबकि जूनियर स्तर के दोनों वर्गों में संकुल बगवालीपोखर विजयी रहा। कबड्डी प्रतियोगिता के जूनियर बालक वर्ग में संकुल कुंवाली और बालिका वर्ग में संकुल उभ्याडी विजेता बना। जबकि इसी प्रतियोगिता के प्राथमिक वर्ग में संकुल बिंता विजेता रहा। अंत्याक्षरी के प्राथमिक वर्ग में संकुल द्वाराहाट और जूनियर वर्ग में संकुल डढोली ने बाजी मारी। इस दौरान निर्णायकों के रूप में ब्लॉक खेल समन्वयक पूरन बिष्ट, बलवंत आधिकारी, निरंजन कुमार, पुष्कर सिंह, धर्मा बिष्ट, पूनम वर्मा, ललित मोहन, निर्मला बाफिला, कमल किशोर, नविता वर्मा, राजेंद्र जोशी, अंजू साह, दीपक पाण्डेय, ममता गोस्वामी, अंकिता जोशी, कमला अरोड़ा, कमला बिष्ट, उदित जोशी, दयाल सिंह, ललित पालीवाल, भुवन भट्ट, प्रीती अधिकारी, शोभा नेगी, कैलाश पवार, दीपक मेहता, संजय सिंह, विजय चंद्र, मनोज अधिकारी, तारा रौतेला, ममता गोस्वामी, मीनाक्षी डोभाल, पूजा गोस्वामी, गिरीश मठपाल, चेतना बिष्ट, दयाल सिंह, रमेश वर्मा, संदीप परिहार, प्रकाश रौतेला, विमल सिंह, रणजीत सिंह, चंदन बोरा, विनोद पंत, ममता नेगी, गीता तिवारी, साधना सिंह, हरीश राणा समेत अनेक शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।