नंदादेवी मेले में कुमाउनी भाषण प्रतियोगिता

ByDhan Singh Bist

Sep 24, 2023

नंदादेवी मेले के अवसर पर कुमाऊँनी भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन। 

तत्काल दिए गए विषय पर बच्चों ने कुमाऊँनी में दिया भाषण

 

  विभिन्न स्कूलों के 30 बच्चोंने दिया कुमाउनी भाषण

 

 उदय किरौला अल्मोड़ा। नंदादेवी मेले के अवसर पर राजा आनंदसिंह राजकीय बालिका इंटर कालेज अल्मोड़ा में बच्चों की पत्रिका बालप्रहरी, बालसाहित्य संस्थान तथा भारत ज्ञान विज्ञान समिति एवं नंदादेवी मेला समिति द्वारा प्लस एपा्रेच फाउंडेशन नई दिल्ली के सौजन्य से आयोजित कुमाउनी भाषण प्रतियोगिता में बच्चों ने तत्काल दिए गए विषय पर कुमाउनी में अपना भाषण प्रस्तुत किया। सीनियर वर्ग में बंद पर्ची के आधार पर मिले विषय पर आयोजित सीनियर वर्ग की कुमाउनी भाषण प्रतियोगिता में एडम्स गर्ल्स इंटर कालेज की निर्मला मेहता-प्रथम, इुंदू आर्या-द्वितीय तथा राजकीय इंटर कालेज बाराकूना की तुलसी पांडे तृतीय स्थान पर रही। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या नीलम नेगी की अध्यक्षता में संपन्न सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता में नीरज भट्ट ,सतीशचंद्र भट्ट तथा प्रेमा गड़कोटी ने मूल्यांकन में सहयोग किया।

        जूनियर वर्ग में कुमाऊं में नंदादेवी कौतिक, अल्माड़ में दशहरौ कौतिक, अल्मड़ै साफ सफाई में म्यर योगदान,,बानर और स्कूली नान तथा घर में आम बुबू ध्यान धरण छू आदि तत्काल दिए गए विषयों पर तत्काल दिए गए कुमाउनी भाषण में कुर्माचंल एकैडमी के रक्षित गड़कोटी-प्रथम,राजकीय इंटर कालेज नाई की दीक्षा भंडारी-द्वितीय तथा मालविका जूनियर हाईस्कूल अल्मोड़ा की हर्मिका वर्मा तृतीय स्थान पर रही। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य आनंदसिंह बिष्ट की अध्यक्षता में संपन्न प्रतियोगिता में डॉ. ललित जलाल, डॉ. पवनेश ठकुराठी व सोनू उप्रेती ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

                  नंदादेवी कौतिक और नानतिन, बहुत भारि छू स्कूलौ बस्त,बहुत खतरनाक छू जंक फूड तथा त्यारा दिन हमर घरै चहल-पहल जैसे तत्काल दिए गए विषय पर प्राथमिक वर्ग की कुमाउनी भाषण प्रतियोगिता में कृतार्थ भवन एकैडमी की तनिश गुसाई- प्रथम, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पंचधारा की कामाक्षी-द्वितीय तथा तमन्ना तृतीय स्थान पर रहीं। डा जे सी दुर्गापाल की अध्यक्षता में डॉ धाराबल्लभ पांडे,, कोमल जोशी, व दिनेश पांडे ने मूल्यांकन में सहयोग किया। सर्वश्री नीरज पंत,पी.सी.पांडे, व मीनू जोशी व उदय किरौला ने समानांतर चली सीनियर, जूनियर तथा प्राथमिक वर्ग की प्रतियोगिताओं का संचालन किया। प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को डॉ. हयातसिंह रावत, श्यामसिंह कुटौला, आनंदसिंह बिष्ट तथा श्यामपलट पांडेय के सौजन्य से तीन-तीन पुस्तकें उपहार में दी गई। नंदादेवी मेला समिति अल्मोड़ा तथा प्लस एप्रोच फाउंडेशन नई दिल्ली की ओर से सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र दिए गए। प्रतियेगिता में प्राथमिक,जूनियर तथा सीनियर वर्ग में चयनित 15 बच्चों को पुरस्कार में शील्ड व पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया।

अनुष्का आर्या, प्राची, कविता, प्रियांशी, कशिश आर्या,दिव्यांशी, ईशिता रानी, आदित्य बोरा, आस्था बोरा, कशिश बिष्ट,हिमानी पांडे,शिवांगी बिष्ट, दिव्या गुरूरानी, महिमा गुरूरानी, दीपिका भंडारी, स्वाति बिष्ट, महक नेगी, खुशी बिष्ट, गरिमा ठठोला, रक्षिता नेगी, पलक मेहता, स्वाति बिष्ट आदि को सुंदर प्रस्तुति के लिए मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। उपस्थित सभी बच्चों को भारत ज्ञान विज्ञान समिति के प्रांतीय उपाध्यक्ष सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य नीरज पंत के सौजन्य से बिस्कूट वितरित किए गए। 

               लोक कलाकार लता पांडे व भास्कर भौर्याल ने जहां हुड़के की थाप पर बच्चों को गीत सुनाए। वहीं बालप्रहरी संपादक उदय किरौला ने बच्चों को खेल कराए। प्रारंभ में कार्यक्रम के मुख्य संयोजक उदय किरौला ने सभी का स्वागत किया। अंत में भारत ज्ञान विज्ञान समिति के प्रांतीय कोषाघ्यक्ष प्रमोद तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। 

            पुरस्कार वितरण समारोह समारोह की अध्यक्षता भारत ज्ञान विज्ञान समिति के जिलाध्यक्ष डॉ. विजया ढौढियाल ने की। इस अवसर पर मेला समिति के संयोजक मनोज सनवाल , डा. हयातसिंह रावत, चंद्रप्रकाश फुलोरिया, डॉ. निर्मल जोशी,डॉ. रमेश लोहुमी,पुष्पा कैड़ा, चंद्रकला वर्मा, डॉ.दीपा गुप्ता, चंद्रमणी भट्ट, डॉ. गोपालसिंह गैड़ा, रूपसिंह, डॉ. डी.एस.बोरा, रेखा वर्मा, अशोक पंत, दीप्ती रावत, नरेंद्रपाल सिंह आदि उपस्थ्ति थे। प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कालेज नाई, ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रन एकैडमी हवलबाग, राजकीय इंटर कालेज बाराकूना, एडम्स गर्ल्स इंटर कालेज ,विवेकानंद इंटर कालेज अल्मोड़ा, विवेकानंद विद्या मंदिर जीवनधाम, मालविका जूनियर हाईस्कूल, कुर्मांचल एकैडमी, राजकीय जूनियर हाईस्कूल चौसाला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पंचधारा, सरस्वती शिशु मंदिर जीवनधाम, कृतार्थ भवन अकादमी आदि स्कूलों के 32 बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के अंत में प्रेमा गड़कोटी के नेत्त्व में सामूहिक झोड़ा गायन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *