नगीना लोकसभा पद के भाजपा प्रत्याशी  ओम कुमार ने भाजपा कार्य कर्ता ओ संग गांवों का किया तूफानी दौरा। 

ByDhan Singh Bist

Mar 10, 2024

नगीना लोकसभा पद के भाजपा प्रत्याशी  ओम कुमार ने भाजपा कार्य कर्ता ओ संग गांवों का किया तूफानी दौरा। 

 P Rathi भागूवाला।

भाजपा से नगीना लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा पद के प्रत्याशी वर्तमान में विधायक ओम कुमार ने अपने समर्थकों के साथ रविवार को लोकसभा क्षेत्र के गांव रामदास वाली ,सबलगढ़, काशीरामपुर, मोहनपुर, हसनपुर ,काठपुर इत्यादि दर्जनों गांव का तूफानी द्वारा किया ग्राम सभा रामदासवाली में नगीना लोकसभा प्रत्याशी विधायक ओमकुमार ने श्री बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम में बोलते उन्होंने भाजपा सरकार की केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला । लोकसभा प्रत्याशी ओम कुमार का गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनके स्वागत में कार्यक्रम कर माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत सत्कार किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व सांसद कुंवर भारतेंद्र सिंह, एमएलसी सुबोध पाराशर, राजकुमार प्रजापति, अनुज चौधरी, सुदेश गुप्ता आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों से कमल के बटन को दबाकर भाजपा प्रत्याशी ओम कुमार को सफल बनाने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह किया। 

 कार्यक्रम से मुख्य रूप से मास्टर त्रिलोकचंद, इरशाद, जसराम ,ओमपाल सिंह, गंगाराम सिंह, ओमवती, पूजा देवी, संतोष ,अमरकली आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *